KBC 15 First Contestant Sushmita Sahay: कौन बनेगा करोड़पति 15 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सभी प्रतियोगी को बधाई देते हुए एनर्जी के साथ गेम को शुरु किया.

इस सीजन के पहले एपिसोड में हॉटसीट पर वायुसेना अधिकारी सुष्मिता सहाय बैठीं. उन्होंने शो में अच्छी शुरुआत की. इस गेम में सुष्मिता ने नई लाइफलाइन 'सुपर संदूक' का भी इस्‍तेमाल किया.  

कौन बनेगा करोड़पति 15 की पहली कंटेस्टेंट बनीं सुष्मिता सहाय

बिग बी ने सुष्मिता से पहला सवाल पूछा जो कि एक तस्वीर पर आधारित था, इस सवाल का सही जवाब देते हुए सुष्मिता ने 1000 रुपये जीत लिए. आगे भी उन्होंने कई सवालों के जवाब सही दिए और वह अच्छा खेलती रहीं.

 

इसी बीच सुष्मिता ने अमिताभ बच्चन को बातचीत के दौरान बताया कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, वह जब छोटी थीं तो उन्हें शूटिंग करना काफी पसंद था. सुष्मिता ने बताया कि बिग बी पर उन्हें बहुत बड़ा क्रश है. इस दौरान अभिनेता ने भी एक्टिंग के पुराने दिनों को याद किया. 

इस सवाल में अटककर कर दिया गेम क्‍व‍िट

गेम में सुष्मिता ने आगे बढ़ते हुए 6, 40, 000 हजार रुपये जीत लिए. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह इन पैसों का क्या करेंगी. इस पर सुष्मिता ने बताया कि वह नॉर्दन लाइट्स देखने का सपना पूरा करेंगी.

इसके बाद बिग बी ने सुष्मिता से 12,50, 000 रुपये का सवाल पूछा, इस सवाल का जवाब देने में सुष्मिता को परेशानी हुई, उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया. इस के साथ उन्होनें 12, 50, 000 की रकम भी अपने नाम कर ली. 

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने 25, 000, 00 रुपये का सवाल पूछा जिसे देने में सुष्मिता फेल गईं. उन्होंने फिर शो छोड़ने का ऑप्शन ज्यादा बेहतर समझा. बता दें कि सुष्मिता सहाय गुंजन सक्सेना की एक्स रुममेट रह चुकी हैं. 

 

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 2: महेश भट्ट के चेहरे को छूने के बवाल पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब वो बिग बॉस के घर में आए तो'...