Kaun Banega Crorepati 15: क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को हमेशा से ही ऑडियन्स ने पसंद किया है. अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते आए हैं. शो में अमिताभ बच्चन फैंस के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शेयर करते रहते हैं.  वह अपनी फिल्मों से जुड़े पुराने किस्से भी फैंस को बताते हैं. शुक्रवार को हॉट सीट पर रचना रस्तोगी बैठी थीं. वह एक होममेकर हैं जो फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर अमिताभ बच्चन के सामने बैठी थीं.


शो में रचना रस्तोगी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं. उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि केबीसी में उनके पति फ्री में आए हैं. साथ ही उन्होंने बताया उनके पति कंजूस हैं और उन्हें कहीं बाहर नहीं लेकर जाते हैं.


अमिताभ बच्चन ने चैनल से की ये गुजारिश
रचना रस्तोगी की बात शांति से सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने चैनल से होस्ट से उनकी पोस्ट बदलने के लिए कहा. उन्होंने कहा उनकी पोस्ट होस्ट से बदलकर मैरिज काउंसलर कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा- ये चैनल वालों हमको एंकर का नाम बदल दो मैरिज काउंसलर बदल दो. ये ही एक जगह मिलती है जितना दुख दर्द है घर का वो आकर उड़ेल दीजिए. उसका हम सॉल्यूशन निकाल देंगे.


बिग बी ने दी सलाह
बिग बी ने बाद में कंटेस्टेंट के पति को सलाह दी कि वह अपनी पत्नी पर पैसे खर्च करा करें. उसके बाद उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी को यूरोप ट्रिप पर लेकर गए थे. रचना रस्तोगी ने तुरंत कहा कि ये स्पॉन्सर्ड ट्रिप थी. उन्होंने पैसे खर्च नहीं किए.


बता दें हाल ही में केबीसी में अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया था. जिसमें उनके लिए एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो को देखकर बिग बी इमोशनल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: India Vs Pak: प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच पति Virat Kohli को चीयर करने अहमदाबाद पहुंची Anushka Sharma, सचिन तेंदुलकर के साथ पोज देती आईं नजर