Kaun Banega Crorepati 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. जहां अब तक इस शो में कई कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर पहुंचकर लाखों रुपये जीतकर घर ले जा चुके हैं तो वहीं सीजन को उसका पहला करोड़पति भी मिल चुका है. इन सबके बीच ‘केबीसी 15’ में होस्ट और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से जुड़े कईं अनसुने किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं. बीते एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा सुनाया.


अमिताभ बच्चन ने बच्चन में मेंढक से जुड़ा किस्सा सुनाया
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट इशिता गोयल से होस्ट अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि ऐसा कौन सा जानवर है अपने शिकार को अपनी जीभ से पकड़ता है. उन्हें ऑप्शन दिए गए थे ए- शार्क, बी-बिल्ली, सी-चील, डी- मेंढक. इस पर इशिता ने सवाल के जवाब के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल कर ऑप्शन डी- मेंढक को चुना और ये सही जवाब था. इसके साथ उन्होंने 3,000 रुपये जीत लिए.


इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को इलाहाबाद (अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है) में अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा, ''जब मैं इलाहाबाद में छोटा था तो गर्मियों के दौरान हम बाहर सोते थे क्योंकि बहुत गर्मी होती थी और मेरा हाथ बिस्तर से दूर जा रहा था. तभी अचानक एक मेढक मेरे हाथ में आया और उसने सोचा कि यह कोई जानवर है और उसने खाने के लिए अपनी जीभ बाहर निकाल ली, तभी मुझे समझ आया कि मेढक आमतौर पर कुछ खाने के लिए अपनी जीभ बाहर निकालता है. तब से मैंने कभी अपने हाथ बाहर नहीं निकाले, हमेशा उन्हें अपनी जेब में रखा है.”


बिग बी ने हल्दी के फायदे भी बताए
शो के दौरान बिग बी ने ये भी बताया कि हल्दी में अच्छे औषधीय गुण होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पानी में हल्दी डालकर रेग्यूलर पीता है तो उसकी हेल्थ बहुत अच्छी रहती है. उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं आपसे ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि मैं इसे हर दिन सोने से पहले लेता हूं.' बता दें कि कंटेस्टेंट ने शो से 3 लाख 20 हजार जीते. बाद में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के एक और राउंड के साथ शुभम गंगराडे ने हॉट सीट पर बैठने का मौका जीता.


ये भी पढ़ें: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हानिकारक बताने पर Naseeruddin Shah पर भड़के Vivek Agnihotri, बोले- 'वे बूढ़े और फ्रस्ट्रेट हो गए हैं'