Anupamaa Spoiler Alert 13 September: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टॉप टीवी शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. शो में पाखी के लापता होने के साथ शाह और कपाड़िया हाउस में भूचाल आया हुआ है. हालांकि, चीजें जल्द ही ठीक होने वाली हैं. शाह फैमिली के साथ अनु, अनुज और वनराज भी पाखी के लापता होने से काफी परेशान हैं. हालांकि अनुपमा को रोमिल पर शक है और वो उसका पीछा करती है. इसी दौरान उसे पता चल जाता है कि इस पूरे कांड के पीछे रोमिल का हाथ है. चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा.
रोमिल का हुआ राजफाशअनुपमा के सामने राज खुल गया है कि पाखी के गायब होने के पीछे रोमिल का हाथ है. वह उसे डांटेगी है और उसे कोसेगी और कहेगी कि हमने तुझे अपने घर में जगह दी तूने हमसे हमारी खुशियां छिन ली. तूने मुझसे मेरी बेटी छिन ली. सबसे कहती थी कि ये बच्चा है. बार-बार गलतियां की तूने औप तुझे बार-बार माफ करते रहे. अनुपमा रोमिल को कहेगी कि तुझे एक बार भी बुरा नहीं लगा ऐसा करते हुए.
वहीं रोमिल रोते हुए अनुपमा के सामने अपने मकसद को सही ठहराने की कोशिश करेगा. अनु रोमिल काफी भला-बुरा सुनाएगी. वह उन टीएजर्स और यंगस्टर्स पर भी भड़केगी जो प्रैंक और सोशल मीडिया पोस्ट के नाम पर अपने काम के इफेक्ट के बारे में नहीं सोचते हैं. अनु रोमिल को घर ले आएगी. इधर रोमिल द्वारा सब कुछ कबूल करने के बाद अधिक उसे थप्पड़ मारेगा. अंकुश अनुज से पुलिस बुलाने के लिए कहेगा लेकिन रोमिल ऐसा न करने के लिए कहेहा. अनुज रोमिल पर अपना आपा खो देगा लेकिन वो पाखी को ढूंढने को प्रायोरिटी देगा.
रोमिल के दोस्त को नहीं पता कहां गई पाखीअनुपमा रोमिल को कहेगी कि वह अपने दोस्त को फोन करके पूछे कि पाखी कहां है और वो उसे फोन को स्पीकर पर डालने के लिए कहेगी. वहीं रोमिल का दोस्त बताएगा कि पाखी बहुत परेशान कर रही थी इसलिए उसने उसे नींद की गोलियां दे दी थी और सुबह उसने दरवाजा भी खोल दिया था लेकिन फिर पाखी कहां चली गई इस बारे में उसे नहीं पता है हो सकता है वो अपने घर चली गई हो. इसके बाद अनुपमा अनुज को फोन पर सबकुछ बता देगी.
गुंडों को बीच फंस गई पाखीइधर पाखी बदहवास हालत में नजर आती है और फिर वो चक्कर खाकर जमीन पर गिर जाती है. तभी कुछ गुंडों की नजर उस पर पड़ती है. पाखी उनसे मदद की गुहार लगाएगी लेकिन गुंडे पाखी को नोंचने को तैयार दिखेंगे. वे पाखी को छूने की कोशिश कर रहे होंगे कि तभी वहां गुरु मां मालती देवी फरिश्ता बनकर पहुंच जाएंगी. मालती देवी पाखी को दखेंगी और पहचान जाएंगी कि वो अनुपमा की बेटी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालती देवी गुंडों से पाखी को बचा पाएंगी?
ये भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan के जरिए निर्देशक शुजात सौदागर की पूरी हुई ये चाहत, बोले- 'मैं 20 सालों से उनके साथ काम...'