KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 सबसे लोकप्रिय गेम रियलिटी शो में से एक है जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने वाले महाराष्ट्र के नांदेड़ के प्रतियोगी प्रमोद भास्के का स्वागत किया. 


'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के किरदार पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट


गेम में प्रतियोगी ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है और वह रश्मिका मंदाना के बहुत बड़े फैन है. प्रतियोगी ने कहा कि रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि रश्मिका ने उन्हें सोशल मीडिया पर तीन बार जवाब दिया था.


एक्ट्रेस को वीडियो कॉल कर कह दी ऐसी बात


उन्होंने यहां तक ​​कहा कि रश्मिका का उनसे बड़ा फैन कोई नहीं है. बिग बी तब हैरान रह गए जब प्रतियोगी ने खुलासा किया कि उन्होंने रश्मिका को शादी का प्रस्ताव भेजा था और उन्होंने इसका जवाब भी दिया. 


 


बिग बी ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें रश्मिका के साथ बातचीत करने का मौका मिला और प्रतियोगी ने कहा कि अब वह एनिमल प्रमोशन में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें रश्मिका को लिखना चाहिए कि वह भी व्यस्त हैं. उन्होंने सभी पुरुषों को सलाह देते हुए कहा, 'महिलाओं को इंकार करना बहुत पसंद आता है'.


आखिरकार बिग बी ने उनकी इच्छा पूरी की और केबीसी शो में ही उन्हें वीडियो कॉल पर रश्मिका से मिलाया. प्रतियोगी अभिनेत्री को बताते है कि उनके सभी वॉलपेपर पर उनकी तस्वीरें हैं. एक्ट्रेस ऐसा सुन उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का भी वादा करती हैं. 


 


इसके बाद बिग बी ने फिल्म 'एनिमल' में गीतांजलि के किरदार में रश्मिका की भी खूब तारीफ भी की. उन्होंने ये भी कहा कि एक दिन वे बैठेंगे और इस बारे में बात करेंगे. बता दें कि इस गेम में प्रतियोगी ने गेम को क्विट कर दिया और 12,50,000 रुपये घर लेकर गए.


 


यह भी पढ़ें: Junior Mehmood को याद कर भावुक हुए 'Bade Achhe Lagte Hain 2' फेम Nakul Mehta, शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट