Kaun Banega Crorepati 14 Latest Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में कंटेस्टेंट अपनी प्रतिभा और नॉलेज से लाखों रुपये जीत रहे हैं. केबीसी 14 (KBC 14) हमेशा से एक ऐसा शो रहा है, जिसने देश भर के काबिल कंटेस्टेंट को लाखों रुपये जीतने का मौका दिया है. बीते दिनों पहले कंटेस्टेंट दुलीचंद ने 50 लाख रुपये जीते थे और अब कंटेस्टेंट श्रुति डागा ने 50 लाख रुपये पर जीत हासिल की है. आइए आपको बताते हैं कि, वह यहां तक किस सवाल का जवाब देकर पहुंची हैं.


10 अगस्त 2022 को केबीसी 14 के एपिसोड में मुंबई के रहने वाले समित शर्मा हॉटसीट पर बैठे. समित पेशे से कॉपी राइटर हैं, जो एक एड एजेंसी में काम करते हैं. समित शर्मा की शुरुआत भले ही अच्छी हुई थी, लेकिन ज्यादा पैसे घर नहीं ले जा पाए. 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब देकर उनके हाथ सिर्फ 10 हजार रुपये ही लगे. समित के बाद कोलकाता की रहने वाली श्रुति डागा ने हॉटसीट पर बैठीं और अपनी प्रतिभा दिखाई.


50 लाख रुपये का सवाल


श्रुति डागा ने सभी सवालों के अच्छे से जवाब दिए. हालांकि, जब उनसे 50 लाख रुपये का सवाल किया गया, तब वह सगबगा गई थीं. उनके पास बस एक लाइफलाइन बची थी. श्रुति डागा से पूछा गया था, “किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है?” इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे. पहला- भारतीय विज्ञान संस्थान, दूसरा- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, तीसरा- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय या चौथा- एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय.


बिना लाइफलाइन के दिए जवाब?


श्रुति डागा के लिए इस कठिन सवाल का जवाब देना आसान नहीं था. उनके पास सिर्फ एक लाइफलाइन बची थी और उन्होंने अपने कॉलेज के जूनियर को कॉल किया था, जो सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा है. हालांकि, वह भी इस सवाल का जवाब दे पाने में असमर्थ साबित हुआ. इसके बाद भी श्रुति हार नहीं मानती हैं और रिस्क लेते हुए दूसरा यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर का नाम लेती हैं. यह सही जवाब होता है और उनका रिस्क लेना सक्सेसफुल साबित होता है. इस जवाब के बाद वह 50 लाख रुपये जीत जाती हैं.


श्रुति 11 अगस्त 2022 को 75 लाख रुपये के सवाल का जवाब देती नजर आएंगी. देखना होगा कि, क्या वह 75 लाख रुपये जीतने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनती हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें


‘अनुपमा’ और Akshay Kumar का नाता है 30 साल पुराना, Rupali Gangly ने ‘रक्षा बंधन’ स्टार संग याद की पहली मुलाकात


‘मीका दी वोटी’ फेम Neet Mahal को टॉयलेट पेपर पहनना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने Urfi Javed को लेकर कह डाली ये बात