Ravivaar With Star Parivaar: स्टार प्लस शो रविवार विद स्टार परिवार हर हफ्ते नए मेहमानों के आने से सुर्खियों में आ छा जाता है. इस रविवार शो में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे. यहां अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, इस दौरान वह ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से राखी बंधवाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.


अक्षय कुमार का रुपाली से राखी बंधवाने का मकसद सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन करना नहीं है, बल्कि दोनों का वास्तव में 30 साल पुराना नाता है और रुपाली पहले भी उन्हें राखी बांध चुकी हैं. रुपाली ने बताया कि, अक्षय उनके राखी ब्रदर हैं. रुपाली गांगुली बताती हैं कि, वह अक्षय को तब से जानती हैं, जब उनके पिता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) ने एक्टर को उनके शुरुआती दिनों में अपनी एक फिल्म के लिए साइन किया था. रुपाली बताती हैं कि, उनके पिता अक्षय से काफी इंप्रेस थे.


रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार संग याद की पहली मुलाकात


रुपाली ने ये भी बताया कि, जब वह और उनका परिवार अक्षय कुमार से मिले तो वे काफी आकर्षित हुए थे. रुपाली के पिता ने अक्षय को यहां तक कहा था कि, वह स्टारडम के लिए बने हैं. रुपाली ने कहा कि, उनके पिता ये देखकर अक्षय पर काफी गर्व महसूस करते थे कि, वह समय के पाबंद, मेहनती और सीधे-सादे इंसान हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपने पिता की वजह से अक्षय कुमार के करीब आई थी.” रुपाली ने आगे कहा, “मैंने उन्हें 1992 में राखी बांधना शुरू किया था और 2022 में मुझे एक बार यह मौका मिला.” अनुपमा ने ये भी बताया कि, कुछ समय तक वे एक-दूसरे के साथ कनेक्ट नहीं थे.






रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार संग शेयर की तस्वीरें


रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार के साथ रविवार विद स्टार परिवार के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं और 30 साल बाद उनसे मिलने पर एक्साइटमेंट शेयर की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इस मेगास्टार का स्टारडम चेंज नहीं हुआ है. एक बहुत खास इंसान.. एक बहुत खास बॉन्ड. 30 बाद फिर से मिले.. आप एक रॉकस्टार हैं अक्षय कुमार. मेरी जिंदगी में वापस आने के लिए शुक्रिया बड़े भाई.”






यह भी पढ़ें


'लोग बड़ी बेशर्मी से झूठ बोलते हैं'- TMKOC प्रोड्यूसर के बयान के बाद Shailesh Lodha का पोस्ट वायरल


Khatron Ke Khiladi 12: पत्नी अदिति की शिकायत पर मोहित मलिक को मिली ऐसी सजा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी