Kaun Banega Crorepati 14 Update: रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. केबीसी का 14वां सीजन कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था और इसका क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. केबीसी के मंच पर आम कंटेस्टेंट अपने ज्ञान के बल पर लाखों-करोड़ों रुपये तो जीतते ही हैं, साथ में उन्हें बिग बी से मुलाकात करने और साथ गपशप करने का भी मौका मिलता है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को जीतने वाले कंटेस्टेंट साहिल सिंगला बने. अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया और इंट्रो के बाद गेम के रूल्स से रूबरू कराया. कंटेस्टेंट ने बताया कि, वह अपने पिता की वजह से ये शो कर रहे हैं, क्योंकि ये उनकी इच्छा थी. बहरहाल, साहिल ने बहुत अच्छा गेम खेला, लेकिन एक सवाल पर वह अटक गए.

6 लाख 40 हजार रुपये के लिए क्या था सवाल?

साहिल ने शुरू से अंत तक अच्छा गेम खेला. वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीत गए थे, लेकिन 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने में वह असफल हुए. सवाल था- "जून 2004 में, दुनिया की अग्रणी कण भौतिकी प्रयोगशाला सीईआरएन ने एक मूर्ति का अनावरण किया जिसमें क्या विशेषता है?"

ऑप्शन दिए गए थे- A- आर्यभट्ट, B- जंतर मंतर, C- नटराज, D- महरौली का लौह स्तंभ. इसका सही जवाब है- नटराज.

साहिल ने गंवाई प्राइज मनी

साहिल ने काफी सोचने के बाद ऑप्शन A यानी आर्यभट्ट को लॉक किया. हालांकि, उनका ये जवाब गलत साबित हुआ और वह गेम हार गए. सही जवाब ‘नटराज’ था. बहरहाल, वह भले ही 6 लाख 40 हजार रुपये न जीत पाए हों, लेकिन वह घर 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर गए.

यह भी पढ़ें

Bigg Boss के घर में सलमान खान के डिनर ने मचाया PAK में बवाल, अदनान सिद्दीकी ने भी किया एक्टर पर कमेंट

Jhalak Dikhhla Jaa 10: बेटे और बहू के लिए परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुईं नीतू सिंह, देखें वीडियो