Jhalak Dikhhla Jaa 10 Special : टीवी के सबसे चर्चित डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में इस हफ्ते बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह मेहमान बनकर शामिल होने वाली हैं. नीतू सिंह इस शो में जज की कुर्सी पर बैठेंगी. इस दौरान झलक के मंच पर कपूर स्पेशल एपिसोड डेडिकेट किया जाएगा जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी दर्शाती हुई एक धमाकेदार परफॉर्मेंस भी होगी. इस परफॉर्मेंस को एक्ट्रेस नीति टेलर करने वाली हैं. झलक दिखला जा 10 के कई लेटेस्ट प्रोमो जारी हुए हैं जिनमें ये परफॉर्मेंस देख नीतू सिंह इमोशनल होती नजर आ रही हैं. 

रणबीर और आलिया की प्रेम कहानीअमृता खानविलकर और नीति टेलर इस शो में धमाकेदार परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. न सिर्फ डांस बल्कि दर्शकों को एंटरटेन करने के दम पर दोनों ने अपनी मेहनत पर दर्शकों का दिल जीत लिया. कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर दो प्रोमो जारी किए गए हैं. झलक दिखला जा सीजन 10 के आने वाले एपिसोड में नीति टेलर (Niti Taylor) अपने कोरियोग्राफर के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी मंच पर प्रेजेंट करेंगे. बैकग्राउंड में बॉलीवुड के क्यूट कपल की तस्वीरें प्ले होती रहती हैं, बहू और बेटे की प्रेम कहानी देख मां नीतू सिंह भी इमोशनल हो जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

राज कपूर को याद करेंगी अमृतावहीं एक और परफॉर्मेंस में झलक कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) दिवंगत लीजेंड्री एक्टर राज कपूर (Raj kapoor) की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के करेक्टर को स्टेज पर दर्शाती दिखेंगी. अमृता की दमदार परफॉर्मेंस देख शो की जज माधुरी दीक्षित भी दंग रह जाएंगी. वहीं नीतू सिंह, अमृता को राजकुमारी कहकर उनकी तारीफ करेंगी.  शो की जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर, नोरा फतेही सब कपूर फैमिली के लीजेंड राज कपूर की याद में भावुक नजर आ रहे हैं.

झलक दिखला जा 10 में हर हफ्ते नई थीम के साथ परफॉर्मेंस होते हैं. इस बार ऑडियंस को एंटरटेन करने कपूर स्पेशल थीम रखी गई है. अमृता खानविलकर की परफॉर्मेंस से नीतू सिंह काफी इम्प्रेस नजर आ रही हैं. झलक का ये एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. 

झलक के मंच पर किन्नर ने उतारी रुबीना दिलैक की नजर,नजारा देख भावुक हो गए जजेस

'उन्हें पैसे कमाने का हक़ है'....Sajid Khan के समर्थन में उतरीं पायल रोहतगी, मंदाना करीमी को भी फटकारा