Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां (Kaun Banega Crorepati 14) सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. अगले हफ्ते शो का फिनाले वीक होगा, जहां कई टीवी पर्सनैलिटी अपने शो को प्रमोट करते नजर आएंगे. केबीसी 14 के फिनाले (KBC 14 Finale) वीक में ‘मास्टर शेफ इंडिया’ के जजेस विकास खन्ना (Vikas Khanna) और रणवीर बराड़ (Ranveer Brar) नजर आएंगे.

Continues below advertisement

सोनी चैनल ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. शो में दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मजेदार फैक्ट्स के बारे में बताते दिखाई देंगे. लेटेस्ट प्रोमो में रणवीर बराड़ विकास खन्ना की हिंदी सुधारते दिखे. इस दौरान विकास खन्ना ने बताया कि, उन्हें ट्विटर पर खूब गालियां पड़ती हैं. उन्होंने बिग बी से भी एक रिक्वेस्ट की.

रणवीर बराड़ ने बताया ‘मास्टर शेफ’ का सीक्रेट कोड

Continues below advertisement

लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि, रणवीर बराड़ बिग बी से कहते हैं, “‘मास्टर शेफ’ का एक सीक्रेट कोड है. हम किसी को नहीं बताते हैं. इनको (विकास खन्ना) मैं रोज देता हूं ‘वर्ड ऑफ द डे’ और मैं उन्हें कहता हूं कि आज पूरे एपिसोड में विकास इस शब्द को चार बार इस्तेमाल करना है.” विकास एक हिंदी शब्द ‘असमंजस’ को गलत प्रनाउंस किया, जिसके बाद रणवीर उन्हें करेक्ट करते हैं.

विकास खन्ना ने बिग बी से की ये रिक्वेस्ट

इसके बाद विकास खन्ना बिग बी से रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं, “सर आप अपने लोगों को बोल दो कि मैं इलायची बोलता हूं और फिर ट्विटर पर मुझे बहुत गालियां पड़ती हैं.” बिग बी के पूछने पर विकास ने कहा, “सर अमृतसर में ऐसे ही बोलते हैं. हमें खाना पसंद है तो हम अल्फाबेट खा जाते हैं.” उनकी बातें सुन सभी हंसने लगते हैं.

बता दें कि, केबीसी 14 (KBC 14) का आखिरी एपिसोड 30 दिसंबर 2022 को प्रसारित होगा. वहीं, ‘मास्टर शेफ इंडिया सीजन 7’ (Master Chef India Season 7) 2 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- Abdu Rozik Fees: ‘बिग बॉस’ में हर हफ्ते इतनी मोटी रकम चार्ज करते थे अब्दू रोजिक, ‘छोटे भाईजान’ की फीस जान लगेगा झटका