Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है. केबीसी के मंच पर ऐसे कई कंटेस्टेंट आते हैं, जो अपने ज्ञान से होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी हैरान कर देते हैं. कुछ कंटेस्टेंट अपनी मजेदार बातों से बिग बी को इंप्रेस कर देते हैं, शो में आने वाली नई कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा किया, जिसने उनके भी होश उड़ा दिए. इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Continues below advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की कंटेस्टेंट फोरम मकादिया नजर आएंगी. फोरम पेशे से इंकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं, जो गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं. केबीसी में उन्हें आने की इस कदर एक्साइटमेंट हुई कि, वह बिग बी की कुर्सी पर ही बैठ गई.

बिग बी की सीट पर बैठी कंटेस्टेंट

Continues below advertisement

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, फोरम मंच पर आते ही अमिताभ बच्चन की हॉटसीट पर बैठ जाती हैं. बिग बी उन्हें हैरानगी के साथ निहारते रह जाते हैं. इस पर कंटेस्टेंट बिग बी को सॉरी बोलती हैं. वहीं, बिग बी उन्हें अपनी सीट पर बैठने देते हैं और वह खुद कंटेस्टेंट की सीट पर बैठ जाते हैं. कंटेस्टेंट की सीट पर बैठकर बिग बी मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “फोरम जी मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि, मैं इतना खुश हूं कि, मैं आज हॉटसीट पर बैठा हूं.” इस पर कंटेस्टेंट कहती हैं कि, आज सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है.

बिग बी आगे कहते हैं, "आप थोड़ा विचित्र हैं. जाना था कहां पहुंच कहां गईं." इस पर कंटेस्टेंट कहती हैं, "मैं थोड़ा कंफ्यूज होती हूं, लेकिन पहुंचती एकदम सही जगह हूं." उनकी ये बात सुनकर बिग बी काफी इंप्रेस हो जाते हैं. ये एपिसोड कल यानी 14 नवंबर 2022 की रात को सोनी चैनल पर रात 9 बजे को देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की बिग बॉस में वापसी से साजिद खान का चढ़ा पारा, बोले- वह हद पार करेगी....