Kaun Banega Crorepati 14 Episode 2: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मोस्ट अवेटेड क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुरू हो गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के पहले एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan), बॉक्सर मैरी कॉम समेत देश के प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की थी. वहीं 8 अगस्त से अमिताभ ने कंटेस्टेंट्स के साथ इस खेल को शुरू किया.


हमने हमेशा देखा है, जब भी केबीसी आता है तो अमिताभ बच्चन खेल के दौरान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों को साझा करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के पहले कंटेस्टेंट के रूप में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर दुलीचंदन बैठे थे, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. जब दूलीचंद से पूछा गया कि, प्रेमचंद के द्वारा लिखी किताब का क्या नाम है, जिस पर सत्यजीत रे (Satyajit Ray) के द्वारा मूवी भी बनाई गई है?


 शतरंज के खिलाड़ी का किस्सा


इस सवाल के साथ 4 ऑप्शन दिए जाते हैं- गबन, गोदान, शतरंज के खिलाड़ी, सेवा सदन. इसके बाद अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें दो लोग चेस खेलते हुए दिखाई देते हैं. दुलीचंद इस सवाल का सही जवाब देते हुए ‘शतरंज के खिलाड़ी' (Shatranj Ke Khilari) का नाम लेते हैं, जिसके बाद दुलीचंद 40 हजार रुपये जीत जाते हैं. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का एक गहरा कनेक्शन है, जिसे शेयर करने से वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि, उन्होंने इस फिल्म का नरेशन किया है.


कंटेस्टेंट ने जीते 50 लाख रुपये


बता दें कि, दुलीचंद ने इस शो में 50 लाख रुपये जीते थे. देश की आजादी को 75 साल पूरे होने पर मेकर्स ने प्राइज मनी में बदलाव करते हुए 7 करोड़ से 7.5 करोड़ रुपये कर दिए हैं. यही नहीं, स्लोट में 75 लाख रुपये भी जोड़े गए हैं. 1 करोड़ या 7.5 करोड़ रुपये जीतने पर कंटेस्टेंट को एक गाड़ी भी गिफ्ट में दी जाएगी.


यह भी पढ़ें


'थंगाबली' के साथ रोमांटिक हुईं Kratika Sengar, Cozy Moment की दिखाई झलक


जब फैंस से बचने के लिए इस TV एक्ट्रेस को दुकान में होना पड़ा था बंद, क्रेज देख रह गई थीं हैरान