Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ यूं तो अपने गेम को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन कभी-कभार अनोखे कंटेस्टेंट्स भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचते हैं. केबीसी के मंच पर अजब-गजब कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो गेम के अलावा होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कभी अजीबोगरीब सवाल करते हैं तो कभी अपनी लाइफ स्टोरी शेयर कर बिग बी को भी हैरान कर देते हैं. अब जो कंटेस्टेंट केबीसी में नजर आएगा, वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लुक को लेकर चर्चा में है.


दरअसल, केबीसी के मंच पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के जैसे दिखने वाला कंटेस्टेंट है, जिसका नाम वैभव रेखी है. वैभव खुद भी खुद को कार्तिक आर्यन का हमशक्ल मानते हैं और अपने इंट्रोडक्शन में उन्होंने कार्तिक आर्यन का ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) वाला लुक भी अपनाया था. सोनी चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.


कार्तिक आर्यन का हमशक्ल


वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट वैभव से पूछते नजर आ रहे हैं कि, उनका चेहरा बी-टाउन के फेमस एक्टर से मिलता जुलता है. वह एक्टर कौन हैं? कंटेस्टेंट कार्तिक आर्यन का नाम लेते हैं. इस पर बिग बी कहते हैं, “कार्तिक आर्यन की फीमेल फॉलोइंग बहुत ज्यादा है.” वह कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि, क्या उनके साथ भी ऐसा है. इस पर वैभव कहते हैं, “मेरी भी ठीक-ठाक फीमेल फॉलोइंग है. मेरा गोल जो है वो पहले से फिक्स है.”






बिग बी ने कंटेस्टेंट को दिया सरप्राइज


कंटेस्टेंट का लक्ष्य जानकर बिग बी इस बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं. वह कहते हैं, “कुछ और लक्ष्य है. ये लक्ष्य आस-पास में है या कहीं और.” कंटेस्टेंट बताते हैं कि, सात समुंदर पार है, क्योंकि वह वहीं की है. कंटेस्टेंट गोल अपनी गर्लफ्रेंड को कह रहे थे, जिस पर बिग बी उन्हें चिढ़ा रहे थे. बाद में वह कंटेस्टेंट को एक सरप्राइज देते हैं और उन्हें असली कार्तिक आर्यन से वर्चुअली मिलवाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: पैसे के लिए जुहू बीच पर नाचे साजिद खान, अर्चना गौतम से तगड़ी लड़ाई में क्यों बोली ये बात?