Kaun Banega Crorepati 14 Promo: सोनी टीवी का क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ जब से शुरू हुआ है, तब से चर्चा में बना हुआ है. शो में पूछे गए हर सवाल-जवाब का इंतजार सिर्फ कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि दर्शक भी करते हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गेम के बीच में कंटेस्टेंट से थोड़ी बातचीत भी कर लेते हैं और बातों-बातों में कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जो सुर्खियां बन जाती है.


बीते एपिसोड में बिग बी ने जहां अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की थीं, वहीं लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें कंटेस्टेंट की एक बुरी लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों?


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में सक्षम हॉटसीट पर बैठते हुए नजर आएंगे. शो में सक्षम बताएंगे कि, उन्हें फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है, जिसे सुन बिग बी हैरान रह जाएंगे.

वह उन्हें ये भी कहते हैं कि, उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है.


केबीसी पर बिग बी हुए नाराज
वीडियो में देख सकते हैं, कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से कहते हैं, “मैं मूवी ज्यादा देखता नहीं हूं.” बिग बी उनसे पूछते हैं कि, क्या उन्हें समय नहीं मिलता है. इस पर कंटेस्टें रिप्लाई करते हैं कि, उन्हें मूवी ज्यादा पसंद नहीं है. इस पर बिग बी कहते हैं, “जाइए कुट्टी (दोस्ती खत्म करना), हम आपसे बात नहीं करेंगे.”

इसके बाद बिग बी कंटेस्टेंट को मूवी देखने के लिए कहते हैं और बताते हैं कि, उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. फिर कंटेस्टेंट उन्हें बताते हैं कि, वह उनकी फिल्में देखते हैं. ‘बागबान’ उन्हें बार-बार दिखाया जाता है. बिग बी इस पर खुश हो जाते हैं. बिग बी कहते हैं, “आपके मुंह घी-शक्कर.” सभी हंसने लगते हैं.






अब आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, सक्षम कितनी प्राइज मनी जीतते हैं. केबीसी 14 (KBC 14) सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.


यह भी पढ़ें- KBC 14: जब अस्तपाल में भर्ती Amitabh Bachchan को पिता हरिवंश राय ने दी थी ये बड़ी सीख, बिग बी ने सुनाया दिल छू लेने वाला किस्सा