Kaun Banega Crorepati 14 Update: ‘शहंशाह’ और ‘सदी के महानायक’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वह सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. एक वक्त था, जब लड़कियां उन पर मर-मिटती थीं. उनका क्रेज इस कदर था कि, बिग बी की एक झलक पाने के लिए लड़कियां राहें तकती थीं. इन दिनों वह सोनी चैनल के क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनकी लेडी फैंस के बारे में एक ऐसी बात कह दी, जिससे वह शरमा गए.


केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे सूरज दास ने अमिताभ बच्चन से कई सारी बातें पूछीं. उनका एक सवाल ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना को गलती से ग्लास फेंककर मारने वाली घटना को लेकर था. इसके बाद उन्होंने पूछा कि, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान लड़कियां उनके बाइक के पीछे भागा करती थीं. ये सुन बिग बी थोड़ा शरमा जाते हैं.


बिग बी के पीछे भागती थीं लड़कियां


कंटेस्टेंट बिग बी से पूछते हैं, “सर जब आप बाइक की शूटिंग के लिए रिहर्सल कर रहे थे. तब आप जुहू से बांद्रा तक बाइक से सवारी करते थे. इस दौरान कई महिलाएं आपके पीछे दौड़ा करती थीं.” बिग बी हैरान होकर पूछते हैं कि, उन्हें ये सब कैसे पता. तब कंटेस्टेंट बताते हैं कि, उन्होंने ये गूगल पर पढ़ा था. फिर बिग बी ने कहा, “अगर आपने इस बारे में कहीं पढ़ा है तो मुझे इसके बारे में नहीं पता, क्योंकि मैं बाइक चलाते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखता था कि, महिलाएं भाग रही हैं या नहीं.”


केबीसी 14 में शरमाए बिग बी


बिग बी की ये बात सुन कंटेस्टेंट उन्हें टीज करते हुए कहते हैं कि, अभी भी उनके पीछे महिलाएं बैठी हैं. मजाक में बिग बी कहते हैं कि, क्या उनकी कुर्सी फटफटिया (बाइक) है. हालांकि, जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो सभी महिलाएं चियर-अप करने लगती हैं और फिर बिग बी शरमा जाते हैं. बाद में वह कहते हैं कि, उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता. उन्हें बस बाइक पर बैठने के लिए कहा गया और गाना चला दिया गया.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गौतम विग को किस करती नजर आईं सौंदर्या शर्मा, आधी रात को कोजी हुआ कपल