Amitabh Bachchan Birthday Video: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लंबे अरसे से क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) से जुड़े हुए हैं. ये शो बिग बी के लिए बेहद खास है. उनकी वजह से ये शो इतना सुपरहिट हो पाया है. 11 अक्टूबर 2022 को अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए. ऐसे में केबीसी के मेकर्स ने बिग बी को स्पेशल फील कराने के लिए एक बर्थडे स्पेशल एपिसोड रखा और उन्हें सरप्राइज दिया. केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन का बर्थडे मनाने के लिए उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी आए.


अभिषेक बच्चन ने शेयर किया वीडियो


अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे (Amitabh Bachchan 80th Birthday) पर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अभिषेक बच्चन पापा के बर्थडे स्पेशल एपिसोड के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिर शो में आकर बिग बी को सरप्राइज करते हैं, उनका एक फेमस डायलॉग अपने स्टाइल में बोलते हैं, स्क्रीन पर बचपन की तस्वीरें लगाई जाती हैं, साथ ही बहुत कुछ होता है. फिर जया बच्चन की एंट्री होती है. जया को देख बिग बी भावुक हो जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. जया बिग बी के लिए मिठाई लाती हैं और खुद अपने हाथों से खिलाती हैं और उन्हें लाड़-प्यार भी करती हैं. फिर अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर केक भी काटते हैं.






अभिषेक बच्चन का स्पेशल नोट


वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ‘बिहाइंड द सीन’ के बारे में बात भी करते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इसे सही से प्ले करने के लिए बहुत सी गोपनीयता, बहुत सारी योजनाएं, बहुत मेहनत और बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ी, लेकिन वह इससे कम के हकदार नहीं थे! पिताजी को सरप्राइज देने और उनका 80वां जन्मदिन उस जगह पर मनाने में सक्षम होना बहुत भावुक था, जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनका वर्क प्लेस. ऐसा करने में मेरी मदद करने और आज रात के एपिसोड को मेरे पिता के लिए इतना खास बनाने के लिए मैं सोनी और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं. कोशिश करें और हो सके तो देखें. केबीसी 11 अक्टूबर को रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर.”


यह भी पढ़ें


KBC 14: ‘मुझे एक चांटा मारकर बोल देते’, अपनी इस गलती पर Amitabh Bachchan ने केबीसी के मंच पर कह दी ऐसी बात


KBC 14: अमिताभ बच्चन ने 75 लाख रुपये के लिए पूछा ये आसान सा सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब