Kashmera Shah on her miscarriage: एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक चर्चित नाम कश्मीरा शाह की जिंदगी भले ही हैप्पनिंग हो लेकिन असल ज़िन्दगी में उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उनसे में 14 बार मिसकैरेज झेलना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी मुश्किलों में एक है. आज भले ही उनके 2 प्यारे-प्यारे ट्विन्स हैं लेकिन शुरुआती दौर में कई दिक्कतों और परेशानियों को झेलना पड़ा था.  


एक मशहूर अख़बार से बात करते वक़्त उन्होंने बताया की 14 साल तक उन्होंने मां बनने का प्रयास किआ लेकिन वो असफल रहीं. जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचनाएं हुई और उन्हें काफी नेगेटिव बातें भी सुननी पड़ी. मगर कश्मीरा ने हार न मानते हुए आईवीएप प्रक्रिया का सहारा लिया और आज वह सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों की मां हैं. 


अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया की लोगों ने ये भी कहा की वो अपने फिगर को मेन्टेन रखने के लिए इस तकनिकी प्रक्रिया का सहारा लिया. जबकि लोगों को उनके उस वक्त के हालतों के बारें में पता नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग पहले से ही मां बनने जैसी हैप्पनिंग चीजों खुशी से जी रहे थे वे भी उनकी इस कदम की निंदा करने से पीछे नहीं रहे. 


प्रेग्नेंसी के दौरान झेलनी पड़ी थी लोगों की आलोचनाएं


उन्होंने बातो ही बातो में ये बताया की इस प्रक्रिया के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी की दौरान की स्थिति के बारे में ज्रिक करते हुए कहा कि यह फिजिकली और  मेंटली काफी चल्लेंजिंग था. उनके लिए ये सफर तो करना था साथ ही साथ पॉजिटिव भी रहना था.


उन्होंने अपने बढ़ते वजन और मूड स्विंग्स जैसी चीजों का भी जिक्र किआ. लेकिन अब वो इन सभी चीजों को पीछे छोड़ ज़िन्दगी में आगे बढ़ चुकी हैं और पति कृष्णा अभिषेक और अपने दो प्यारे बच्चों के साथ बेहद खुश हैं. 


ये भी पढे़ं:-Rashmika Mandanna Video: रश्मिका मंदाना ने बीच सड़क पर कार रोक फैन को जमकर लगाई डांट, वजह जान आप भी करने लगेंगे एक्ट्रेस की तारीफ