Kashmera Shah Birthday Pics: एक्ट्रेस कश्मीरा शाह 2 दिसंबर 2022 को 50 साल की हो गईं. अपना 50वां जन्मदिन मनाने के लिए कश्मीरा शाह अपनी गर्ल गैंग के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं.


कश्मीरा शाह भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने गर्ल गैंग के लिए जानी जाती हैं. उनके कई सेलेब फ्रेंड्स हैं. अपना बर्थडे मनाने के लिए एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee), तनाज ईरानी (Tannaz Irani), रोहित वर्मा (Rohit Verma), मुनीषा खटवानी जैसे सितारों के साथ थाईलैंड में एक प्राइवेट क्रूज पर पार्टी की.


कश्मीरा शाह की फोटोज हुई वायरल


सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां सामने आई हैं. तस्वीरों में सभी ग्लैमरस अंदाज में अपनी अदाएं बिखेर रही हैं. जहां उनके सभी फ्रेंड्स ने बोल्ड ड्रेसेस के साथ पोज दिए, वहीं नियॉन कलर की बिकिनी में कश्मीरा शाह ने ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ बन गईं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों ने आग लगा दिया है. हर ओर उन्हीं की चर्चाएं हो रही हैं. 






इसके अलावा भी उनके 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर पार्टी की झलकियां शेयर की हैं.


















कश्मीरा शाह का वर्क फ्रंट


इन दिनों कश्मीरा शाह ‘बिग बॉस 16’ के ‘बिग बज’ (Bigg Buzz) में नजर आ रही हैं. इस सीजन में एक नया सेगमेंट शुरू किया गया है. ‘बिग बज’ में हर शनिवार को ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो घर में बंद घरवालों के गेम के बारे में बात करते हैं. इस शो को कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ होस्ट कर रही हैं. ये सेगमेंट सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर देखने को मिलता है.


बता दें कि, 50 साल की कश्मीरा शाह ने 12 साल छोटे कृष्णा अभिषेक से 2013 में शादी की थी. कपल को दो बच्चे हैं, जिनका नाम रयान और कृषांग है.


यह भी पढ़ें- Shiv Thakare को जानबूझकर Bigg Boss 16 से किया जा रहा है साइडलाइन? शेखर सुमन ने दिया शॉकिंग बयान