मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' 25 सितंबर से ऑनएयर हो चुका है. जब से एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी के' को वापस लाने का एलान किया था, तब से ही यह हर दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था. लेकिन लगता है इस शो पॉपुलेरिटी ऐसी है कि इसको लेकर होने वाली चर्चाएं अभी थमने वाली नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कसौटी जिंदगी के 2' के शुरुआती एपिसोड को देश ही नहीं विदेश में भी बड़ी कामयाबी मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर का यह सीरियल ब्रिटेन में धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है और वहां टीआरपी रेटिंग्स के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया.
कसौटी जिंदगी के 2: हिना खान ही होंगी नई 'कोमोलिका', उर्वशी ने लगाई नाम पर मोहर
भारतीय शोज की बात करें तो पिछले कई सालों से यूके में स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पहले नंबर पर बना हुआ है, जबकि 'ये है मोहब्बतें' दूसरे स्थान पर रहता है. अब इन दोनों भारतीय सीरियल्स के बाद 'कसौटी जिंदगी के' ने तीसरा स्थान हासिल करके धमाकेदार अंदाज में टीआरपी रेटिंग्स में एंट्री मारी है.
बात अगर शो के किरदारों की करें तो इस बार 'प्रेरणा' का रोल एरिका फर्नांडिस निभा रही है, वहीं पार्थ समथान 'अनुराग बसु' के किरदार में हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक सबसे ज्यादा पर्दा 'कोमोलिका' के किरदार को लेकर रखा हुआ है. वैसे तो चर्चा है कि हिना खान 'कोमोलिका' का किरदार निभाएंगी, पर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.