लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी ज़िन्दगी 2' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए लोगों का दिल जीत रही हैं. एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की तरफ से मुख्य किरदार निभाए जाने वाला यह शो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा कर रहा है. हि रोमांटिक गाथा में कोमोलिका की भूमिका निभा रही हैं.


हिना फिल्म 'लाइन्स' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि भूटानी नजर आने वाले हैं. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी इस फिल्म के अपनी किरदार 'नाजिया' का पहला लुक शेयर किया. अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने लिखा 'मीट नाजिया'.





इन तस्वीरों में हम 'कसौटी..- 2' में हिना के ग्लैमरस लुक के बजाय सिंपल इंडियन लड़की के लुक में हिना को देख सकते हैं. हिना के इस लुक से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.


हिना खान अपनी पहली फिल्म 'लाइन्स' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 का भी रुख करने वाली हैं. फिल्म की पूरी स्टार कलाकार 14 मई से 25 मई के बीच होने वाले प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में भाग लेने के लिए कान्स जाएगा.


फिल्म लाइन्स की कहानी की बात करें तो हुसैन खान का निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध के समय की है. इस फिल्म में अनुभवी अभिनेत्री फरीदा जलाल भी प्रमुख भूमिका में हैं.


हिना जल्द ही अपनी अन्य काम प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 'कसौटी ज़िंदगी की' से ब्रेक लेंगी. कयास लगाए जा रहे थे कि शो में हिना के किरदार कोमोलिका की जगह किसी और को मिल सकती है, लेकिन निर्माता एकता कपूर ने सभी अफवाहों का खंडन किया है.