सोनी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है. शो में आने वाले ट्विस्ट दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. हाल में अनुराग बसु (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) ने शादी कर ली थी. इसके बाद शो में काफी हंगामा हुआ था. बाद में इन दोनों ने तलाक का फैसला लिया था, लेकिन अब एक बार फिर से शो में एक और ट्विस्ट आ गया है.


अनुराग और प्रेरणा होली के नशे में एक बार फिर से शादी करने वाले हैं. इन दोनों ने अपने तलाक के पेपर को जलाकर उसके ही फेरे ले लिए. जैसे ही ये बात अनुराग के घर वालों को पता चली वैसे ही एक बार फिर से शो में हंगामा मच गया. अनुराग की मां ने उन्हें और प्रेरणा को तमाचा भी जड़ दिया. ये देखकर कोमोलिका के गुस्से का पारा फिर से एक बार चढ़ गया.


बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की 2' एकता कपूर के मशहूर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' का रिबूट है. जहां पर पहले सीजन में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया था, वहीं इस बार एरिका फर्नांडिस, प्रेरणा के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं. लेकिन इस शो में लोगों की नजर कोमोलिक के किरदार पर भी. कोमोलिका को टीवी की दुनिया की सबसे चालाक विलेन माना जाता है. हिना खान ने जिस तरह से इस किरदार को निभाया है वो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.


देखें अनुराग और प्रेरणा की शादी