Karva Chauth 2023 Drashti Dhami Looks: देशभर में आज यानी 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर टीवी एक्ट्रेसेस भी एक से बढ़कर एक नए लुक में नजर आ रही हैं. हर कोई मेहंदी से लेकर अपनी ड्रेसेस के साथ वीडियो बना रहा है. हाल ही में टीवी की फेमस एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. 


करवा चौथ व्रत रखने पर दृष्टि धामी का हुआ भूख से बुरा हाल


एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने करवा चौथ पर रेड कलर के सूट में अपने लुक को कंप्लीट किया. इस आउटफिट में दृष्टि बला की खूबसूरत लग रही हैं. करवा चौथ के मौके पर दृष्टि ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसका उन्होंने कैप्शन दिया- अगर आप करवा चौथ का व्रत हो और आपको बहुत तेज भूख लगी हो तो तब आप क्या करेंगी?


 


साथ ही दृष्टि धामी ने इस वीडियो को नए ट्रेंड  'Just Looking Like A Wow' के साथ बोलकर बनाया है, जो कि फैंस को काफी अच्छा लग रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा- 'काश आज आपका पति घर लेट से आए', वहीं दूसरे फैन ने कहा- 'इस नए ट्रेंड पर सबसे बेस्ट आपने वीडियो बनाई है'.


एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी करवा चौथ पर बनाई वीडियो


इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी करवा चौथ के मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'भूख लगी हो तो ले लो प्रभु का नाम'. एक्ट्रेस इस वीडियो में डांस भी करती हुई नजर आ रही हैं.


 


बता दें कि कृतिका सेंगर टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने 'झांसी की रानी', 'पुनर्विवाह' और 'कसम' जैसे हिट सीरियल्स के जरिए अपनी पहचान बनाई है. 


 


यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर लाल जोड़े में दुल्हन सी सजीं Divyanka Tripathi, पति विवेक दहिया देखकर बोले- 'Just Looking Like A Wow'