मुंबई: ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट और ‘झलक दिखला जा’ में अपना जलवा दिखा चुकीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना एक बार फिर से खबरों में हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी करिश्मा अपने बनते बिगड़ते प्यार के रिश्ते को लेकर ही सुर्खियों में हैं.


खबरें थीं कि टीवी एक्ट्रेस की उनके को-स्टार और सीरियल ‘नागार्जुन एक योद्धा’ के एक्टर पर्व वी पुरी के साथ कुछ खिचड़ी पक रही है. करिश्मा के दोस्त ने टेलीचक्कर से कहा, ”करिश्मा अपने जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. और उनको पर्ल वी पुरी के रूप में नया प्यार मिल गया है.”



मगर अब आ रही खबरों की मानें तो ये जोड़ी भी अब टूट गई हैं. जी हां, एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, "दोनों के बीच प्यार का रिश्ता अब टूट चुका है, हालांकि, वजह क्या इस बात की जानकारी नहीं मिली है."


ऐसी खबरें थीं कि पर्ल ज़ी टीवी के शो 'मेरी सासू मां' की उनकी को-स्टार हबी नवाब से डेटिंग कर रहे थे. स्पॉटबॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "पर्ल अपनी पूर्व प्रेमिका हिबा नवाब के साथ फिर से दोस्ताना निभाने की कोशिश कर रहे हैं."



शायद हिबा के साथ पर्ल की यही नजदीकियां करिश्मा तन्ना से उनके टूटते हुए रिश्ते का कारण बन सकती हैं.


बात दें कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का एक्टर उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप था. दोनों रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-8 में एक दूसरे के करीब आए थे. इसके बाद स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो में दोनों एक जोड़ी के तौर पर भी नजर आए. मगर आपसी अन-बन के बाद दोनों के बीच तल्खियां गहरा गईं और दोनों अलग हो गए. बताया जाता है कि ‘नागार्जुन एक योद्धा’ के एक्टर पर्ल वी पुरी भी इससे पहले ‘मेरी सासु मां’ की को-स्टार हिबा नवाब के साथ डेटिंग कर चुके हैं.


अब देखना होगा कि करिश्मा और पर्ल का ये रिश्ता किस तरफ करवट लेता है.