Karishma Tanna Share Her Childhood Memory: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)' से अपने एक्टिंग करियर (Career) की शुरुआत करने वाली करिश्मा तन्ना आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस (Actress) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बचपन सी जुड़ी हुई एक याद को शेयर किया है, कि कैसे उनके पिता ने एक्ट्रेस का जन्म होने के एक महीने तक उनका फेस (Face) नहीं देखा था.


करिश्मा तन्ना का खुलासा
करिश्मा तन्ना ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, 'जब मैं पैदा हुई तो मेरे पिता ने पूरे एक महीने तक मेरा चेहरा नहीं देखा था. इस बारे में मुझे मेरी मां ने बताया था. ऐसा इस वजह से था कि मेरे पापा को एक बेटे की ख्वाहिश थी, जो उनकी फैमिली को आगे बढ़ा सके और उनसे ज्यादा पैसे कमा सके. मैं एक गुजराती टिपिकल फैमिली से बिलांग करती हूं. मेरी मां के दो बेटियां थी. इस वजह से मेरे दादा जी हमें सेकंड हैंड ट्रीटमेंट दिया करते थे.'


इन चीजों मिली मजबूती
अपनी बात को जारी रखते हुए करिश्मा तन्ना ने आगे कहा कि, 'इन सब चीजों ने मुझे काफी मजबूत बनाया. इसी के बाद मैंने ये फैसला किया कि मैं उन्हें दिखाउंगी कि जो काम एक लड़का कर सकता है, वही सब एक लड़की भी कर सकती है. जब मुझे ये पता चला तो मैने पापा से कहा कि आप जो उम्मीदें एक बेटे से करते हैं. मैं वो सब करके दिखाउंगी और आपका एक बेटा बनूंगी. इसके बाद मैंने वही सब करके दिखा दिया.'


करिश्मा तन्ना का वर्कफ्रंट
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) बहुत जल्द नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली वेबसीरीज 'स्कूप (Scoop)' में दिखाई देने वाली है. इस सीरीज (Series) को 2 जून को रिलीज किया जाएगा.


23 तारीख को ओटीटी पर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' से धमाल मचाएंगे Manoj Bajpayee, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म