Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सिंगिंग रियलिटी 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs) शो में गई थी. जहां एक्ट्रेस ने 1968 में आई फिल्म 'किस्मत' (Kismat) के मशहूर गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' (Kajra Mohabbat Wala) सॉन्ग पर शो को होस्ट कर रही भारती सिंह (Bharti Singh)के साथ डांस किया. 


60 के दशक के ट्रैक पर आरोही, अथर्व, ज्ञानेश्वरी, पलाक्षी, हर्ष, राफा, प्रज्योत, देविका, अतनु और जेटशेन समेत टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस देखने को मिली.  इस 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' शो में नीति मोहन (Neeti Mohan), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)और अनु मलिक (Anu Malik) जज कर रहे हैं.


सिंगिंग रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने किया डांस
अगर एक्ट्रेस की लुक की बाच करें तो, वो पिंस कलर के दुपट्टे के साथ एक थ्रेडवर्क और स्टोन-स्टडेड बेबी पिंक ड्रेस पहने करिश्मा बेदह खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' के सिग्नेचर स्टेप्स को होस्ट भारती सिंह के साथ रीक्रिएट किया. जी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसे एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 






किसने गाया है ये सॉन्ग ?
आपको बता दें कि सॉन्ग फिल्म 'किस्मत' में 'कजरा मोहब्बत वाला' (Kajra Mohabbat Wala) को रीक्रिएट किया, जो कि मूल रूप से उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस बबीता पर फिल्माया गया था. ट्रैक कई पहलुओं में खास था, जिसमें बिस्वजीत उस दौर के पहले हीरो बन गए थे, जिन्होंने सॉन्ग के लिए महिलाओं के कपड़े पहने थे. इस हिट गाने को शमशाद बेगम (Shamshad Begum)और आशा भोसले (Asha Bhosle) ने गाया था.


एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड?
वहीं फेमस एक्ट्रेस करिश्मा ने अपने करियर में  फिल्म  'जिगर' (Jigar),'अनाड़ी' (Anari), 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1), 'जीत' (Jeet) समेत कई हिट फिल्में देने के लिए जाना जाता है. वो 'राजा हिंदुस्तानी' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से सुपरस्टार बन गईं और अपको बता दें कि करिश्मा को फिल्म  'फिजा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.


ये भी पढ़े:'मसान' के लिए Vicky Kaushal नहीं थे पहली पसंद, एक्टर ने किया खुलासा