Karishma Ka Karishma Girl Transformation: टीवी की दुनिया में जब शो करिश्मा का करिश्मा आया था तो हर किसी की नजर उस छोटी सी बच्ची पर थी जो रोबोट के किरदार में थी. शो में झनक शुक्ला ने ये रोल निभाया था. झनक इस रोल में इतनी परफेक्ट लगी थी कि किसी और को इस रोल में इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है. उनके रोबोट किरदार का नाम करिश्मा था. अब ये बच्ची काफी बड़ी हो गई है और इंडस्ट्री छोड़ भी चुकी है.

बढ़े वजन की वजह से हुईं ट्रोल

झनक को पहचान पाना काफी मुश्किल है. वो अब काफी बड़ी हो गई हैं. झनक इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. बड़े होने के बाद झनक ने थोड़ा वजन भी गेन किया है, इसे लेकर वो ट्रोल भी हुईं.

इस बारे में रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था- 'जब मेरा वजन बढ़ना शुरू हुआ तो ये परेशानी आई. सोशल मीडिया पर आप जज किए जाते हैं अपीरियंस, बॉडी स्ट्रक्चर की वजह से. हेल्थ सबसे जरुरी है. लेकिन भगवान की कृपा से मैंने अभी तक कोई भी परेशानी नहीं देखी है. लोग मेरे वजन की वजह से ट्रोल करते हैं, मैं उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करती हूं लेकिन कभी कभी ये बहुत मुश्किल होता है.'

बता दें कि झनक को शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो में भी देखा गया था. इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर उन्होंने बताया था कि वो एजुकेशन पर फोकस करना चाहती हैं और एक्टिंग में उनका इंटरेस्ट नहीं है.

क्यों छोड़ी थी झनक ने इंडस्ट्री?टाइम्स ऑफ इंडिया बातचीत में उन्होंने कहा था-' मैंने जानबूझकर इंडस्ट्री नहीं छोड़ी. ये अपने आप ही हो गया. मैं चाइल्ड आर्टिस्ट थी और एक समय के बाद मेरे पेरेंट्स ने कहा कि मुझे पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. मैंने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया और ग्रेजुएशन पूरी थी. मैं एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं थी.'

'मैंने Archeology की. लॉकडाउन में मैंने MBA किया. हां, अगर आगे मुझे कोई अच्छा रोल मिला तो मैं जरुरु करूंगी. मैं खुद को कुछ भी करने से रोकना नहीं चाहती हूं. लेकिन मैं फुल टाइम एक्टर नहीं बनना चाहती हूं.'

झनक ने बनाए साबुनइसके अलावा उन्होंने कहा था, 'मेरा रिटायरमेंट शुरू हो गया है. मेरे पेरेंट्स ने कहा कि क्योंकि मैं बहुतकाम नहीं करती तो मैं चिल करती हूं. मैं साबुन बनाती हूं. मैं घूमती हूं. कभी कभी लिखती हूं. मैंने अपनी मास्टर्स पूरी कर ली है.' बिजनेस को लेकर उन्होंने कहा था- 'मेरा पूरा फोस साबुन के बिजनेस पर है. अगर मेरा बिजनेस चला और सक्सेसफुल रहा तो मैं पहाड़ों में जाकर बस जाऊंगी.'

बता दें कि झनक एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. वो करिश्मा का करिश्मा के अलावा सोन परी, हातिम और गुमराह जैसे शोज भी कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान को बताया पाक एक्टर्स से Insecure! फैंस बोले- 'बस यही सुनना बाकी था'