Saanand Verma Faced Sexual Assault: सीरियल भाबी जी घर पर हैं कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है.  इस सीरियल से सभी को हंसाने वाले 'अनोखे लाल सक्सेना' ने रियल लाइफ में बहुत दुख झेला है. शो में अनोखे का किरदार सानंद वर्मा निभाते हैं. सानंद ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है. सानंद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो 13 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न के शिकार हुए थे.


टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में सानंद ने खुलासा किया कि बचपन में वो क्रिकेट खलेने के लिए जाते थे जहां एक आदमी ने उनका यौन उत्पीड़न किया. उन्होंने इसे बहुत ही भयानक याद कहा और शेयर किया कि यह एक ऐसा दर्द है जो कभी दूर नहीं हो सकता.


सानंद का छलका दर्द
सानंद ने कहा- ये मेरे साथ एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था. मैं जब 13 साल का था तो मैं क्रिकेटर बनना चाहता था. मैं पटना में  एक क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी में जाता था. वहां पर एक बड़ा लड़का था जो मुझे एक्सप्लोइट करता था. मैं बहुत डर गया था और वहां से भाग गया.  उसके बाद से मैं क्रिकेट से दूर रहता हूं.


सानंद ने आगे कहा- बचपन में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वह निश्चित रूप से एक भयानक मेमोरी है, मेरे साथ पहले भी कई भयानक चीजें घट चुकी हैं. जब इंसान इतना दुख सह लेता है तो उसके लिए कोई और दर्द मायने नहीं रखता.


बता दें सानंद वर्मा टीवी इंडस्ट्री में दस सालों से ज्यादा समय से हैं. उन्होंने सीआईडी, लापतागंज, गुपचुप जैसे सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा वो रेड, मर्दानी, बबली बाउंसर, छिछोरे और मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें: सड़क पर नाच रही Sara Ali Khan को जब भीख देने लगे थे लोग, गुस्से में मां अमृता ने ऐसे किया रिएक्ट