Kareena Kapoor Khan Family Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान उन महिलाओं को हमेशा इंस्पायर करती हैं, जो फैमिली के साथ-साथ अपने ड्रीम भी फॉलो करती हैं. भले ही करीना अपनी फिल्मों और काम में जितना भी बिजी हों, लेकिन फैमिली के लिए क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं. कभी वह अपने बच्चों, मायके और कभी ससुराल वालों के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने ससुरालवालों के साथ फैमिली टाइम स्पेंड किया.

Continues below advertisement

करीना ने ससुराल वालों के साथ किया लंच

करीना कपूर की ननद सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली फोटो शेयर की है. ये तस्वीर फैमिली लंच की है, जहां करीना और सैफ अपनी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan), मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और तीनों बेटों के साथ लंच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. एक तस्वीर में करीना के सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपनी कजिन सिस्टर इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के हाथ से फ्राईज खाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी क्यूट बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.

Continues below advertisement

करीना की फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर एक बार फिर छा गई. सोहा ने भी लंच से यही फैमिली फोटो अपने इंस्टा पर शेयर की है. सोहा ने कैप्शन में लिखा है, “द प्राइड.” वहीं, सबा ने लिखा, “फैमिलिया. इस मोमेंट को शेयर करने के लिए थैंक्यू बहन. जल्द ही मिलते हैं. क्रेडिट- सोहा और इग्गी (इब्राहिम).”

करीना का लंच लुक

लुक की बात करें तो करीना कपूर ने व्हाइट पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहना था और अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान को गोद में ले रखा था. वहीं, तैमूर अपनी दादी मां की गोद में बैठकर प्यार से कैमरे की ओर निहार रहे थे. सोहा ने रेड टॉप के साथ ब्लू जैकेट पहना था. वहीं, इब्राहिम और इनाया पिंक टीशर्ट में दिखे. सैफ ने व्हाइट कुर्ता पहना था. सभी एक फ्रेम में बहुत क्यूट लग रहे थे.

यह भी पढ़ें- Kantara 2 में हीरोइन नहीं बनेंगी Urvashi Rautela, जानें ऋषभ शेट्टी के साथ एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट का सच