Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में रोहित शेट्टी फिनाले से पहले अपने शो खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट्स को चुनने आए थे. उन्होंने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को अपने टास्क के जरिए परखा. रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के सामने शर्त रखी कि जो भी उनके टास्क में पास होगा उसे खतरों के खिलाड़ी 13 में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.


रोहित शेट्टी ने अपने खतरनाक टास्क के जरिए कंटेस्टेंट्स की जांच की ताकि वे अपने शो खतरों के खिलाड़ी के लिए कंटेस्टेंट चुन सकें. रोहित शेट्टी के टास्क में शालीन ने खतरों के खिलाड़ी का टिकट जीता. प्रियंका और शालीन के बीच आखिरी टास्क किया गया. जिसमें शालीन विनर बनकर उभरे.


मगर शालीन ने शो करने के मना कर दिया. शालीन भनोट ने कहा कि उन्हें रोहित शेट्टी के शो में नहीं बल्कि उनकी फिल्म में काम करना है. शालीन ने रोहित के सामने अपने डर को जाहिर किया उन्हें शो में गिरगिट, सांप और छिपकली से फोबिया है. इस वजह से वह शो नहीं कर पाएंगे.


बिग बॉस को मिलेगा विनर


इस बार शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन हैं. सोशल मीडिया बज के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) इस बार खिताब जीत सकती हैं. जबकि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रनर-अप रहेंगे. अब 'बिग बॉस 16' का ताज किसके सिर सजेगा ये तो संडे को होने वाले ग्रैंड फिनाले में मालूम पड़ ही जाएगा.


ये भी पढ़ें - Bigg Boss 16 Finale: फाइनल से पहले बिग बॉस की फेवरेट बनीं प्रियंका चाहर चौधरी, इस वीडियो से लगे विनर बनने के कयास