रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. लग्जरी बजट टास्क में श्रीसंत की टीम रेड बाजी मारने में कामयाब रही. बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क पूरी होने के बाद टीम रेड को कालकोठरी की सजा के पात्रों को चुनने का अधिकार दिया था. इस अधिकार का फायदा उठाते हुए श्रीसंत की टीम ने टीम ब्लैक को कालकोठरी में भेजने का फैसला किया है.

एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिग बॉस के अगले आदेश तक रोमिल, करणवीर और दीपक को कालकोठरी में रहना पड़ेगा. वैसे इस बात अपनी टीम को जीत दिलवाने की वजह से श्रीसंत कालकोठरी की सजा पाने से बच गए. श्रीसंत के नाम इस सीजन में सबसे बार कालकोठरी में जाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

इससे पहले लग्जरी बजट टास्क के लिए बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया था. एक टीम में श्रीसंत, दीपिका, सोमी और रोहित थे, तो दूसरी टीम में करणवीर, रोमिल और दीपक थे. श्रीसंत की टीम टास्क में हुए तीन में से दो राउंड जीतकर ना सिर्फ विजेता बनी, बल्कि लग्जरी बजट भी जीत लिया.

बिग बॉस 12: लग्जरी बजट टास्क में इस टीम को मिली जीत, कैप्टेंसी मेें मिलेगा फायदा

इस हफ्ते सोमी, रोहित और करणवीर बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में इन तीनों में से कोई एक कंटेस्टेंट सेमीफिनाले वीक में ही घर से बाहर हो जाएगा.