Karanvir Bohra On Trolls: एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘सौभाग्यवती भव:’ सीरियल से मिली थी, जिसमें उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वह ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल से दी दुआ’, ‘शरारत’ और ‘नागिन 2’ जैसे डेली सोप में नजर आ चुके हैं. यूं तो करणवीर बोहरा को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.


दरअसल, करणवीर बोहरा का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. म्यूजिक वीडियो ‘तेरे जिस्म से’ में वह एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) के साथ नजर आएंगे. हाल ही में, इसका लॉन्च इवेंट रखा गया था, जहां करणवीर और पूनम पांडे के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था और इसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया था. लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा था कि, क्या वह भी अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं.


ट्रोलर्स पर करणवीर का रिएक्शन
बुरी तरह ट्रोल हो रहे करणवीर बोहरा का अब इस पर गुस्सा फूटा है. ‘स्पॉटबॉय’ संग बातचीत में करण ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे एक चीज समझ नहीं आती है. क्या पूनम पांडे एक इंसान नहीं हैं? उसके पास फैमिली नहीं है? मैं उसका दोस्त ‘लॉक अप’ शो में बना था. हमारी दोस्ती गहरी है.”






पूनम को बताया गहरी दोस्त
करणवीर ने आगे कहा, “मेरी और पूनम की दोस्ती बिना किसी इनवेस्टेड इंटरेस्ट की है. फिर भी लोगों को प्रॉब्लम है कि, मेरी दोस्ती पूनम से है. लोग कौन होते हैं कुछ बोलने वाले. क्या वह मुझे खाना दे रहे हैं. क्या वह मुझे काम दे रहे हैं. उनको तकलीफ हो रही है तो वो अपनी तकलीफ अपनी जेब में लॉक करके रखे, क्योंकि पूनम मेरी फ्रेंड हैं और हमेशा रहेंगी.”


बता दें कि, पूनम पांडे और करणवीर बोहरा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में साथ नजर आए थे.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘अब तू मेरा गुस्सा देखेगा’, गौतम विग के एक बड़े फैसले से Sajid Khan ने खोया आपा