Karan Veer Mehra On Haters: करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं. उन्होंने विवियन डिसेना को हराकर ट्राफी और 50 लाख रुपये प्राइज मनी अपने नाम की. वहीं जहां एक्टर के फैंस उनकी इस जीत का जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग उनके बिग बॉस 18 का विनर बनने से नाखुश हैं. ऐसे में करण वीर मेहरा ने अब अपनी जीत से नाखुश लोगों को करारा जवाब दिया है.
करण वीर मेहरा ने हेटर्स को दिया करारा जवाबदरअसल मंगलवार की रात, अभिनेता को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान उनसे कई लोगों द्वारा उनकी बिग बॉस जीत पर सवाल उठाने के बारे में पूछा गया. इस पर करण ने कहा कि वह इस तरह के कमेंट्स से परेशान नहीं हैं और कहा, "जलने दो जलने वालो को." करण वीर मेहरा ने नफरत करने वालों को कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और वे शाहरुख खान के सिग्नेचर ओपन-आर्म्स पोज़ को करते दिखे.
बता दे कि करण वीर मेहरा 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के विजेता बने थे. उन्हें ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला. जहां करण ने शो जीता, वहीं विवियन डीसेना शो के फर्स्ट रनर अप और रजत दलाल सेकंड रनर-अप रहे.
करण की जीत पर बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट ने उठाए सवालकरण की जीत के बाद, बिग बॉस 18 के कई प्रतियोगियों को दर्शकों के फैसले पर निराशा जाहिर करते देखा गया था.शो के कंटेस्टेंट रहे अरफीन खान ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “उसने मेरी पत्नी को धोखा दिया, सलमान ने कंफर्म किया, उसने विवियन के बच्चे का मजाक उड़ाया, जो एक विजेता की दुनिया के लिए एक अच्छा उदाहरण है. रजत दलाल को जीतना चाहिए था, अगर नहीं तो अविनाश ने शुरू से ही सो-कॉल्ड से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. विवियन [डीसेना] सम्माननीय थे, हम कैसी दुनिया में रहते हैं."
लाफ्टर शेफ में जाना चाहते हैं अब करणइन सबके बीच अब करण ने लाफ्टर शेफ में जाने की भी इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि वे इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कब बुलावा आएगा. बता दें कि करण खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के भी विनर रहे थे.
ये भी पढ़ें: डिस्चार्ज होने के बाद सैफ करेंगे एक महीने तक बेड रेस्ट, जिम बंद, शूटिंग भी रुकी, डॉक्टर ने दी ये हिदायत