Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 खत्म हो गया है. करण वीर मेहरा शो के विनर बने हैं. वहीं विवियन डीसेना शो के रनरअप रहें. विवियन शो भले ही हार गए हैं. लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी नूरन ने सक्सेस पार्टी होस्ट की.

विवियन डीसेना की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स

इस पार्टी में बिग बॉस के कई सितारे नजर आए थे. पार्टी में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार्स नजर आए. इस पार्टी नूरन ने सभी का खुले दिल से स्वागत किया. उन्होंने ईशा सिंह को गले लगाया.

सोशल मीडिया इस पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं. पार्टी में सभी ने खूब एंजॉय किया. पार्टी में चाहत पांडे भी नजर आईं. बता दें कि शो के अंदर चाहत और विवियन की अक्सर लड़ाई होते नजर आती थी. लेकिन नूरन ने चाहत को पार्टी में इंवाइट किया. उन्होंने मीडिया के साथ केक काटा. नूरन और विवियन की 2 साल की बेटी भी इस पार्टी में नजर आईं.

पार्टी में ये स्टार्स नहीं दिखे

इस पार्टी में शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, चुम दरंग, श्रुतिका अर्जन, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, तजिंदर बग्गा जैसे स्टार्स नजर नहीं आए.

बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में करण और विवियन ने जब एंट्री ली थी तो वो दोस्त थे. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच में दरार देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए. हाल ही में जब बिग बॉस में रोस्टिंग एपिसोड आया था तो करण वीर ने विवियन की बेटी को लेकर रिएक्ट किया था. इसके बाद विवियन डीसेना काफी नाराज हो गए थे. 

शो में टॉप 3 में रजत दलाल भी पहुंचे थे. वहीं अविनाश और चुम दरंग टॉप 5 में थे. 

ये भी पढ़ें- फिल्मों के फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, OTT प्लेटफॉर्म को ठहराया जिम्मेदार