Karan Mehra Unknown Facts: 10 सितंबर 1982 के दिन पंजाब के जालंधर में जन्मे करण मेहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय से छोटे पर्दे पर ऐसी पहचान बनाई है कि हर कोई उनका मुरीद हो चुका है. हालांकि, यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि करण ने कई दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको करण मेहरा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
दिल्ली में हुई पढ़ाई-लिखाई
करण मेहरा का जन्म भले ही जालंधर में हुआ, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया. दिल्ली में ही करण की स्कूलिंग हुई. इसके बाद उन्होंने एनआईएफटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई भी की. साथ ही, उन्होंने मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया.
पिज्जा भी बेच चुके करण मेहरा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करण मेहरा अपनी जिंदगी में पिज्जा भी डिलीवर कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि पढ़ाई के बाद वह बतौर ट्रेनी डोमिनोज पिज्जा में भी काम करते थे.
सिनेमा की दुनिया में यूं रखा था कदम
जब करण ने सिनेमा की दुनिया में एंट्री करने का मन बनाया तो उन्होंने सबसे पहले मुंबई का रुख किया. यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक राजकुमार हिरानी और राम गोपाल वर्मा के असिस्टेंट के तौर पर की. इस दौरान करण ने एक्टिंग की क्लासेस भी लीं.
इस फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
करण मेहरा ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी. इसके बाद उन्हें टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक के किरदार का ऑफर मिला, जिससे वह घर-घर में पहचाने जाने लगे. इस शो में करण मेहरा ने करीब सात साल तक काम किया.