नई दिल्ली: टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बुधवार की रात को निशा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी पिता बने करन मेहरा ने खुद इंस्टाग्राम पर बेबी ब्वॉय की तस्वीर शेयर कर दी.
करन मेहरा ने बेबी ब्वॉय की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''इन नन्हें पैरों ने हमारे दिलों में बड़े निशान छोड़े हैं, यह कुछ ऐसा है जो कि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. हम इस आशीर्वाद जो कि हमें बेबी ब्वॉय के रूप में मिला है के साथ नया सफर शुरू करने जा रहे हैं.''
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करन मेहरा ने पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए पहचान हासिल की है, हालांकि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं हैं. पिछले साल करन मेहरा मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में भी हिस्सा लिया है.