Karan Kundrra On Trolls: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, सेलिब्रिटीज के सिर्फ चाहने वाले नहीं, बल्कि नफरत करने वाले भी होते हैं. फैशन हो या निजी जिंदगी, जहां कुछ फैंस उन्हें सराखों पर रखते हैं तो वहीं छोटी-छोटी बातों पर उन्हें ट्रोल भी कर दिया जाता है. टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की फैन बेस तगड़ी है. दोनों ने अपनी केमिस्ट्री से सोशल मीडिया पर आग लगाई है. हालांकि, कई बार तेजस्वी के फैंस करण कुंद्रा को निशाने पर ले चुके हैं.


‘बिग बॉस 15’ फेम करण कुंद्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है और बताया है कि, नफरत भरे मैसेजेस और ट्रोलिंग से वह कैसे निपटते हैं. ‘स्पॉटबॉय’ को दिए एक इंटरव्यू में करण ने कहा, “हमें ट्रोल करने वाले लोग तेजस्वी या मेरे प्रशंसक नहीं हैं. हम उन्हें अपने फैन क्लब में नहीं मानते हैं. सच कहूं तो ऑनलाइन नफरत और ट्रोलिंग मुझे उतना परेशान नहीं करते हैं. मैं उनमें से हूं, जो लोगों की क्लास लगा देता है, लेकिन तेजस्वी कहती हैं कि मुझे हारे हुए लोगों को जवाब देकर उनकी आवाज दूसरों तक नहीं पहुंचानी चाहिए. नफरत से हमारे जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.”


करण कुंद्रा ने ये भी बताया कि, कैसे वह तेजस्वी की बात मानकर इन सब चीजों की परवाह नहीं करते हैं. एक्टर ने कहा, “मैं एक पंजाबी हूं और हमारे यहां कहते हैं कि, जब तक कोई पहले ना बोले हम कुछ नहीं करते हैं. अगर वो सामने आएंगे तो उनकी बोलने की औकात नहीं होगी. हालांकि, अब मैं अपनी गर्लफ्रेंड तेजा की बात सुनता हूं और ऐसे लोगों से दूर रहता हूं.”


बता दें कि, कुछ समय पहले तेजस्वी के फैंस करण कुंद्रा को जमकर ट्रोल कर रहे थे. नेटिजंस का कहना था कि, करण की वजह से तेजस्वी अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं. इसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी और नफरत भरे मैसेजेस भी मिले थे. एक्टर ने उन्हें जमकर लताड़ा था और खुद तेजा ने भी उनका सपोर्ट किया था.


यह भी पढ़ें


Jennifer Winget और Tanuj Virwani की लव स्टोरी क्या हो गई खत्म? पढ़ें रिश्ते की सच्चाई!


Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की ये बहू बनी 'खतरों के खिलाड़ी 12' की विनर! वीडियो में मिला हिंट