Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Music Video: इस बात में कोई शक नहीं है कि, एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टिनसेल टाउन की सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों अपनी केमिस्ट्री से लाइमलाइट बटोरने में हमेशा सफल रहता है. फैंस दोनों को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं और कपल ने एक म्यूजिक वीडियो के जरिए उनकी इच्छा को पूरा कर दिया है. दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में अपनी केमिस्ट्री से आग लगाते हुए नजर आएंगे.
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का म्यूजिक वीडियो
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि, दोनों अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘बारिश आई है’ (Baarish Aayi Hai) गाने में एक साथ नजर आएंगे. इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया था. अब करण कुंद्रा ने 12 जुलाई 2022 को इसका टीजर जारी किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. टीजर वीडियो में करण और तेजस्वी की प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों बारिश में भीगते हुए रोमांटिक लग रहे हैं. हालांकि, वीडियो के आखिर में उन्हें उदास मन से अपने रास्ते अलग करते हुए देखा जा सकता है. इससे फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि, म्यूजिक वीडियो का अंत हैप्पी करना. वहीं, उनके कई फैंस को उनकी केमिस्ट्री भा रही है.
तेजस्वी और करण की लव स्टोरी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 14’ में हुई थी, जहां उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो खत्म होने के बाद से ही दोनों अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं. दोनों आए दिन साथ देखे जाते हैं.
यह भी पढ़ें
'Big Boss' जैसे शो को सोचकर भी उल्टी आती है', FIR की चंद्रमुखी चौटाला के इस बयान पर मची सनसनी