Kavita Kaushik: बेहद दबंग और बेबाक टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक को कौन नहीं जानता? वह सब टीवी के शो FIR की 'चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala)' के रूप में घर-घर में फेमस रही हैं. इस शो में कविता को दर्शकों ने काफी पसंद किया. अभी कविता अपने नये ओटीटी प्रोजेक्ट तेरा छलावा (Tera Chalava) को लेकर चर्चा में हैं. कविता FIR की चंद्रमुखी चौटाला के रूप में फेमस रही हैं. उनकी इसी पॉपुलैरिटी देखकर ही उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जाने का न्यौता मिला था लेकिन अभिनेत्री को इस शो में जाने का सिर्फ पछतावा है. हाल में कविता (Kavita kaushik) ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई पन्नों को दर्शकों के सामने खोलकर रख दिया है. कविता ने यह तक कहा है कि, "बिग बॉस (Big Boss 14) जैसे शो के बारे में सोचकर भी उन्हें उल्टी आती है." 






कविता के ताजा-तरीन इंटरव्यू ने सनसनी मचा दी है. कविता (Kavita Kaushik) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर बेहद पछतावा है. वह रियलिटी शो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रही हैं. 


कविता ने 'बिग बॉस 14' में दमदार एंट्री ली थी लेकिन एजाज खान के साथ लड़ाई के कुछ दिनों बाद ही कविता शो से बाहर हो गई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस की जल्द ही शो में वापसी भी हुई, लेकिन इस बार रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ एक बहस के बाद उन्होंने शो से वॉकआउट ही कर लिया. दरअसल, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बीच में शो नहीं छोड़ सकते. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 2 करोड़ का फाइन भरना पड़ता है. लेकिन कविता ने जुर्माना भरने वाली बात पर चुप्पी साध ली थी. शायद कविता को शो वॉकआउट करने पर जुर्माना देना पड़ा होगा. इसलिए उन्हें शो से जुड़ने का पछतावा बहुत ज्यादा है.






 


एक्ट्रेस ने खुद कहा, 'सच में मेरे लिए बिग बॉस (Bigg Boss 14) बेहद बुरा अनुभव था. जिसके बारे में सोचकर मैं अभी भी बीमारी जैसा महसूस करती हूं. मुझे उल्टी होने जैसा लगता है. उन्होंने कहा था कि मैं बड़े दिल की इंसान हूं, मैं लोगों को काफी मजबूत लगती हूं, बोल्ड लगती हूं मैं साधारण इंसान हूं. मुझे डर लगता है. मेरी भी कुछ कमजोरियां हैं जो लोग नहीं जानते. शो में सभी कंटेस्टेंट मैनुपिलेटेड लोग थे, वहां टिकने बहुत जोड़-तोड़ करनी पड़ती है. लोग फेक होते हैं. मैं बहुत रीयल हूं.'






कविता ने यह भी बताया कि, "जब FIR उनका शो काफी हिट हो रहा था तो उन्हें इसके लिए काफी अवॉर्ड भी मिले. शो हिट हो रहा था लेकिन उस समय मैं काफी डिप्रेस्ड इंसान थी क्योंकि मेरे पिता को कैंसर हो गया था. उसी समय मैं एक बेहद बुरे रिलेशनशिप में थी. मैं कई अवॉर्ड शो में नहीं जा पाई जिससे लोग नाराज हो जाते थे. उस समय मेरा करियर पीक पर था लेकिन घर के हालात बदतर थे. आज भी लोग मेरे नये काम के बारे में बात नहीं करते लेकिन वह FIR की चंद्रमुखी वाले रोल के बारे में ही पूछते हैं लोग. ये बात भी मुझे परेशान करती है". 






कविता के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने क्राइम थ्रिलर 'तेरा छलावा' से अपना ओटीटी डेब्यू किया है. सीरीज के हर एपिसोड का अलग डायरेक्टर है, जिसका प्रीमियर हंगामा प्ले (Hungama Play) पर 7 जुलाई को चुका है. इससे पहले कविता ने FIR के बाद हिट हुए शो मैडम सर (Madam SIR) में कैमियो रोल किया था. 


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: आरोही की वजह से डॉ अभिमन्यु का करियर होगा बर्बाद, कैसे पति की इज्जत बचाएगी अक्षरा?


Anupamaa Next Episode: जानलेवा हमले के बाद अपनी मौत के लिये 'अनुपमा' को तैयार करेगा अनुज, अधिक का ऐसे होगा भांडा-फोड़