Kapil Sharma Pay Tribute To Raju Shrivastav : टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' शो में इस हफ्ते बॉलीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार इस एपिसोड में शामिल होते नजर आएंगे. राजू श्रीवास्तव की याद में कपिल अपने शो का ये एपिसोड डेडिकेट करने वाले हैं.


शो का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें कपिल शर्मा, कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) और एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi) भी नजर आ रहे हैं. इनके अलावा और भी बहुत से दिग्गज कलाकार नजर आएंगे जिनमें जय विजय सचान, सुरेश अलबेला, इंडियन लाफ्टर चैंपियन 2022 विनर रजत सूद, वीआईपी, शामिल हैं. 


भावुक कर देने वाला है प्रोमो


कपिल शो की पूरी टीम गजोधर भैय्या (Gajodhar Bhaiya) को याद कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करेगी. प्रोमो की शुरुआत में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, राजू भाई का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और सभी ऐसा ही चाहेंगे कि उनको हंसते हुए श्रद्धांजलि दी जाए. इसके बाद सभी कॉमेडी के दिग्गज परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.  इस दौरान कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरैशी भी दिवंगत कॉमेडियन के साथ जुड़ी अपने यादें साझा करते दिखेंगे. शो का ये प्रोमो भावुक कर देने वाला है. 






21 सितंबर को अलविदा कह गए राजू


राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह करीब 42 दिनों तक वेंटिलेटर पर थे. राजू श्रीवास्तव टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड कलाकार थे. बीते कुछ समय से राजू सोशल मीडिया के जरिए ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे. हालांकि टीवी शोज के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर (Baazigar), आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya) जैसी फिल्मों में काम किया था. 


'वाह भई वाह'''....के सेट पर राजू श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि, ये कलाकार भी हुए शामिल 


अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ