लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों टीवी स्क्रीन से गायब हैं, क्योंकि उनका टीवी शो 'फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' उनके खराब हेल्थ की वजह से ऑफ एयर हो गया था. 'कॉमेडी किंग' की गैरमौजूदगी में उनके फैंस कई दिनों से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मगर अब कपिल के फैंस के लिए अच्छी खबर है. हालिया रिपोर्ट पर बात करें तो 'फिरंगी' स्टार जल्द ही टेलीविजन पर अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे.
कपिल शर्मा ने पिपिंगमून डॉट कॉम से कहा, "मैं अपने फैंस को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के एक और सीजन के साथ वापस आऊंगा. इस शो ने दर्शकों पर काफी प्रभाव डाला है. हालांकि, यह एक बहुत ही शुरुआती चरण में है. "
जब उनके स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता-कॉमेडियन ने बताया कि वह अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल कर रहे हैं और वह भी ठीक हो रहे हैं.
उन्होंने कहा "कई कारणों से मेरा स्वास्थ्य अच्छी स्थिति में नहीं था. लेकिन अब मैंने अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करना शुरू कर दिया हूं और मैं भी ठीक हो रहा हूं. मैं एक छोटी छुट्टी पर था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. उन्होंने भी रिकवरी में मेरी मदद की.
कपिल शर्मा इन दिनों अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. वह शो के लिए जल्द ही फिट हो कर शूटिंग की तैयारी करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि कॉमेडियन अगले कुछ महीनों में ही टीवी स्क्रीन पर लौटने की योजना बना रहे हैं.
बीते दिनों एक अखबार के सोर्स के मुताबिक, "कपिल अपने हेल्थ की जिम्मेदारी लेने को पूरी तैयार हैं. वह न केवल अपनी लाइफस्टाइल बदलना चाहते हैं फिट भी होना चाहते हैं. वह खुद के लिए एक निजी ट्रेनर की भर्ती करेंगे. कॉमेडियन नए शो के लिए विचार करना चाहते हैं और अगले दो महीनों में टीवी पर वापसी करने की योजना बना रहे हैं."
स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में ग्रीस में अपनी मंगेतर गिनी चतुर्थ के साथ छुट्टियों का आनंद लेने गए थे.
कपिल शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें आईं सामने, बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाते आए नजर
जनवरी 2017 में कपिल शर्मा की उनके शो के को-एक्टर सुनील ग्रोवर के हुई अनबन के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हुआ था. घटना के बाद कपिल के शो को टीआरपी काफी गिर गई थी. इसके अलावा कपिल के बीमार भी रहने लगे थे, जिसकी वजह से उनका कॉमेडी शो ऑफएयर करना पड़ा.
इस साल कपिल शर्मा 'फैमिली टाइम' शो के साथ लौटे मगर उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिली. जल्द ही इस शो को ऑफएयर कर दिया गया. इतना ही नहीं कपिल के स्वास्थ्य के कारण शो की शूटिंग बंद करनी पड़ी थीं. हाल ही में एक पत्रकार के साथ हुई उनकी लड़ाई उनके नए शो की असफलता का कारण बताया गया.