Kapil Sharma Struggle : कपिल शर्मा को कॉमेडी का किंग कहा जाता है. उनकी कॉमेडी ऐसी है कि जो रोते हुए इंसान को भी हंसने पर मजबूर कर देती है. कपिल शर्मा की इसी कॉमेडी के चलते आज लाखों लोग उन्हें प्यार करते हैं और उनके शो को पसंद करते हैं. यही वजह है कि कपिल आज टीवी से इंटरनेशनल पॉपुलर होते जा रहे हैं. कपिल का शो अब टीवी के बजाए नेटफ्लिक्स पर आ रहा है जो 100 से ज्यादा देशों में देखा जाएगा. लेकिन कपिल का यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है. चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कॉमेडिन के बारे में सबकुछ. 



कपिल शर्मा की फैमिली
कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर में एक पुलिस क्वार्टर में हुआ था. कॉमेडियन का एक भाई अशोक कुमार शर्मा और बहन पूजा शर्मा हैं. दोनों ही हमेशा लाइमलाइट से दूर रहते हैं. कपिल की मां का जान जानकी रानी हैं. कॉमेडियन के पिता जितेंद्र कुमार अमृतसर में एक पुलिस हेड कॉन्सटेबल थे. कपिल का बचपन काफी गरीबी में बीता है. कपिल ने अपने पिता को 22 साल की उम्र में खो दिया था. उनके पिता का निधन कैंसर की वजह से हुआ है. 


इन जगहों पर की नौकरी
कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी मेहनत की है. कॉमेडियन बचपन से ही एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं. कपिल को सिंगिंग का भी काफी शौक था और वो गांव में ही स्टेज शोज किया करते थे. पिता के निधन के बाद कपिल को पुलिस विभाग में नौकरी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था. कपिल ने अपने पेशन को फॉलो करना चाहते थे. शुरुआती दिनों में कपिल ने PCO बूथ में काम किया. इसके बाद वो कपड़ा मिल में भी नौकरी की. इसके बाद कपिल अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए. 





ऐसे बने कपिल शर्मा कॉमेडी के किंग
कपिल ने अपने करियर की शुरुआत शो The Great Indian Laughter Challenge से की. कपिल इस शो के विनर रहे. शो जीतने पर उन्हें 10 लाख रुपये मिले थे जो उन्होंने अपनी बहन की शादी में खर्च किए थे. इस शो के बाद कपिल को कॉमेडी सर्कस मिल गया. इस शो की ट्रॉफी को भी कपिल ने अपने नाम किया. इसके बाद कपिल को एक दिन पता चला कि कलर्स एक नया कॉमेडी शो शुरू करने वाला है. ऐसे में कपिल अपनी टीम बनाकर कलर्स के पास पहुंच गए. फिर शुरू हुआ कपिल का 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'. इस शो ने तो कपिल शर्मा को स्टार बना दिया. 


कपिल शर्मा की नेटवर्थ
कपिल शर्मा को एक समय पर 500 रुपये मिला करते थे. लेकिन अपनी मेहनत और लगन के चलते अब कपिल करोड़ो के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल की नेटवर्थ 330 करोड़ रुपये है. कपिल के पास एक आलीशान घर और कई लग्जरी कारें हैं. कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की है जिनसे उनके 2 बच्चें हैं. 

यह भी पढ़ें:
'क्रू' की रिलीज के बाद करीना कपूर ने की गर्ल ग्रैंग के साथ पार्टी, ननद सोहा ने यूं किया रिएक्ट