नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद शुरू हुआ बुरा वक्त अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. खराब टीआरपी और हेल्थ से जुड़े हुई मुश्किलों का सामना कर रहे कपिल शर्मा को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब उनका सदी के महानायक अमिताभ के साथ होने वाला शूट कैंसिल हो गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के स्ट्राइक के चलते यह शूट कैंसिल हुआ है. पर अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट शूट कैंसिल होने की दूसरी ही वजह होने का दावा करती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब चैनल के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि स्ट्राइक की वजह से यह शूट कैंसिल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने यह शूट कैंसिल होने की जानकारी तो दी है, लेकिन इसके कैंसिल होने की वजह अब तक मालूम नहीं चल पाई है.



बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कपिल शर्मा के शो पर आने वाले किसी सेलिब्रिटी का शूट कैंसिल हुआ है. हाल के दिनों में कई ऐसे मौके आए हैं, जब बड़े सितारों को बिना प्रमोशन के ही 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से वापस लौटना पड़ा है. कपिल शर्मा के तबीयत खराब होने के चलते शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा को भी बिना शूटिंग के ही शो से वापस लौट जाना पड़ा था. वहीं 'मुबारकां' की स्टार कास्ट को भी प्रमोशन के लिए दो बार शो के सेट पर आना पड़ा था.



वैसे इन दिनों कपिल शर्मा के शो को टीआरपी रेटिंग्स में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. हाल के दिनों में कपिल शर्मा का शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 से भी बाहर हो गया था. हालांकि, टीआरपी में सुधार लाने के लिए कपिल शर्मा ने शो में बड़े बदलाव करने का फैसला भी किया है.