Kapil Sharma: टीवी के सुपरहिट कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma)अब फिल्म इंडस्ट्री का भी एक जाना-माना नाम हैं. कपिल टैलेंटेड कॉमेडियन, एक्टर, होस्ट होने के अलावा एक सिंगर भी हैं. वह अच्छा गाते हैं और संगीत उन्हें बेहद पसंद है. म्यूजिक को अपनी लाइफ कहने वाले कपिल ने हाल में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक म्यूजिकल शो का है जिसमें वायलिन वादक मानस (violinist Manas) के साथ गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. शंकर और वायलनिस्ट की जुगरबंदी देख कपिल शर्मा भी हैरान रह गए और इस परफॉर्मेंस का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. 


कपिल शर्मा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में, हम बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और गायक शंकर महादेवन को मास्टर वायलिन वादक मानस के साथ जबरदस्त परफॉर्म करते देख सकते हैं. कपिल शर्मा ने इस लाइव शो का भरपूर आनंद लिया और कैप्शन में लिखा, "@शंकर, महादेवन सर और मास्टर वायलिन वादक #मानस को मंच पर #jugalbandi #rehmatein8 देखना कितना अच्छा था. #म्यूजिकफॉरलाइफ.






बता दें कि, कपिल शर्मा जल्द ही अपने लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर टीवी पर हाजिर होने वाले हैं. शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस में नये कलाकार नजर आएंगे. कपिल के इस कॉमिट शो के लिए उनके फैंस बेताब हैं. अभिनेता और उनकी टीम पिछले कुछ महीनों से वर्ल्ड टूर पर निकले हुए थे. 


हालिया प्रोमो में कपिल शर्मा के साथ उनकी टीम में कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और अर्चना पूरन सिंह नजर आ रहे हैं. लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सृष्टि रोडे भी इस बार शो में शामिल होंगी. 


रणबीर कपूर के सपोर्ट में उतरीं Gauahar Khan ने ट्रोल करने वालों को लताड़ा, पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर कही ये बात