Kapil Sharma Favourite Time Pass Video : टीवी की दुनिया के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के होस्ट और जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों के दिलों में एक बेहद ही खास जगह बनाई है. वो अपने अलग अंदाज़ और बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को हंसी का डोज देने के लिए जाने जाते हैं.
कपिल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और वहां पर भी अक्सर पोस्ट शेयर करते हैं, जिस पर भी उन्हें फैंस की तरफ से खूब सारा प्यार मिलता है. वहीं अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि सेट पर टाइम पास करने का ये उनका पसंदीदा तरीका है.
क्या है कपिल शर्मा है का फेवरेट टाइम पास?इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर नजर आ रहे हैं. वो सोफे के ऊपर बैठे हैं और मशहूर संगीतकार जगजीत सिंह का बेहद ही पॉपुलर गाना ‘कोई फरियाद’ की कुछ लाइनें गा कर रहे हैं. वहीं उनकी आवाज और उनके गाने का अंदाज़ इस कदर है कि सेट पर मौजूद दर्शक ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाकर उन्हें चियर करने लगते हैं, साथ ही शो की जज अर्चना सिंह भी अपनी कुर्सी से उठ कपिल के पास आती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सेट पर फेवरेट टाइम पास. #Singing #Gazals #Jagjitsingh #Music”
फैंस कर रहे हैं तारीफकपिल शर्मा की इस वीडियो को देख अगर ये कहें कि जितना उनकी कॉमेडी में दम है, उतना ही उनकी आवाज में भी ताकत है तो ये कहना गलत नहीं होगा. उनकी इस वीडियो को देख लोग कमेंट सेक्शन में काफी तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जब कपिल शर्मा स्टेज पर हों तो दर्शक कभी भी बोर नहीं होंगे, चाहे फिर वो ब्रेक का टाइम क्यों न हो.” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुता सारा प्यार कपिल सर.”
यह भी पढ़ें-
Liger की असफलता के बाद अपने कमबैक पर बोले विजय देवरकोंडा, कहा- 'मैं कही नहीं गया'