Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इन दिनों घरवालों के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में निम्रत और प्रियंका के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है. कलर्स की ओर से आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें निम्रत आहलूवालिया घर की सदस्य प्रियंका चाहर को न सिर्फ गाली देती नजर आ रही हैं बल्कि थप्पड़ मारने की भी बात करती नजर आ रही हैं.
शो के इस नए प्रोमो में निम्रता का प्रियंका के प्रति ये व्यवहार फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहै है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर निम्रत पर अपना गुस्सा निकालते दिख रहे हैं.
यहां देखें शो का नया प्रोमो
फैंस ने किया यूं रिएक्ट
निम्रत और प्रियंका के बीच हुई इस लड़ाई को लेकर फैंस लगातार गलत भाषा के प्रयोग का विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''चीप मगरमच्छ निमो कितने बुरे शब्दों का प्रयोग कर रही है. वो हमेशा वीकेंड का वार में प्रियंका की बारे में बुरा बोलती हैं. लेकिन अपने बारे में नहीं बोलती, कि वो क्या गलत कर रही हैं.''
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर संग लड़ाई में Nimrit Ahluwalia ने खोया अपना आपा, गालियों के साथ हाथापाई तक पहुंची बात!