Kapil Sharma Got Gift: कपिल शर्मा की ग्लोबली शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. कॉमेडियन इन दिनों टोरंटो (कनाडा) में हैं, जहां वो पिछले महीने से लाइव शोज कर रहे हैं. अब हाल ही में कपिल शर्मा को उनके एक फैन ने स्केच देकर सरप्राइज कर दिया. कपिल शर्मा की एक फैन पलक भांबरी (Palak Bhambri) कई घंटों से कॉमेडियन से मिलने के लिए इंतजार कर रही थी, उसके बाद फैन ने उन्हें स्केच गिफ्ट किया. पलक ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपिल के संग क्लिक कराई हुई फोटो शेयर की. कॉमेडियन ने भी इसे री-पोस्ट करते हुए थैंक्यू लिखा और हॉर्ट की इमोजी बनाई.


कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दूसरे लाइव शो के लिए जल्द ही अपनी टीमक के संग ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. उसके बाद वो मुंबी वापस आएंगे और अपने शो पर काम करेंगे. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में फ्रेश चेहरे देखने को मिलेंगे, जिसके लिए कास्टिंग भी शुरू कर दी गई है. एजेंसी फिलहाल नए टैलेंट की खोज में है. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर सो में सुनील ग्रोवर को वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में डॉ मशहूर गुलाटी के कैरेक्टर में नजर आते थे.






ये भी पढ़ें:- Masoom Sawaal Controversy: फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पोस्टर को लेकर इस वजह से भड़के लोग


फैंस ने की सुनील ग्रोवर के वापसी की डिमांड


उन्होंने 2017 में कपिल (Kapil Sharma) संग कटवाहट की वजह से इस शो को छोड़ दिया था. हालांकि इस शो में पहले से पॉपुलर रहे चेहरे भी नजर आने वाले हैं, जिसमें कीकू शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) और चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) का नाम भी शामिल है. शो को लेकर कहा जा रहा है कि लगभग सितंबर में ऑनएयर हो जाएगा. एक बार फिर से शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की भी गेस्ट जज के तौर पर वापसी हो सकती है.


ये भी पढ़ें:-  Priyanka Chopra ने बेटी मालती और निक के साथ एंजॉय करते हुए शेयर की फोटो, पूल में मस्ती करते आए नजर