Karan Kundrra Video: टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टेली टाउन के सबसे लविंग कपल्स में से एक हैं. उनकी केमिस्ट्री एक आग है, जो पूरे सोशल मीडिया का पारा हाई कर देती है. फैंस भी उनके बॉन्ड के दीवाने हैं और यही वजह है कि उन्हें प्यार से ‘TEJRAN’ बुलाया जाता है. हाल ही में, फैंस ने करण को मिनिएचर डॉल्स (Miniature Dolls) गिफ्ट किए हैं, जिसका वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के द्वारा दिए गए मिनिएचर डॉल्स का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पहले करण का मिनिएचर देखा जा सकता है और इसके जस्ट बाद तेजस्वी का मिनिएचर है. दोनों के मिनिएचर डॉल्स बेहद सुंदर हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में करण ने ‘मैं अकेला नहीं हूं, मुश्किलें हैं मेरे साथ’ ऑडियो सॉन्ग लगाया है. इसके साथ उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मुश्किलें कम ही नहीं हो रही हैं. इन डॉल्स को भेजने के लिए शुक्रिया.”
करण के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘हाहा, मुझे याद आया, जब उन्होंने बीबी हाउस में कहा था कि, मेरे परेशानियां और इच्छा एक ही पैक में आ जाएं.’ एक फैन ने तो उनके मजे लेते हुए कहा, “एडवांस में जल्दी ठीक हो जाएं.” वहीं, एक ने लिखा, “आज भी पिटने का इरादा है क्या.” एक फैन ने तो यहां तक कह दिया, “यही मुश्किल आपको जिंदगी भर मुबारक.” इस तरह कई फैंस उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 15’ में शुरू हुई थी. तब से दोनों छोटे पर्दे के फेवरेट कपल बने हुए हैं. हालांकि, इस बीच वे अपने काम पर भी ध्यान दे रहे हैं. तेजस्वी जहां ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में काम कर रही हैं, जबकि करण कुंद्रा ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) को होस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'