Kapil Sharma Fees: जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ से घर-घर तक अपनी पहचान बनाई है. अभी हाल ही में उनके इस शो का तीसरा सीज़न ऑफ एयर हुआ है, जिसके बाद अब पूरी टीम कनाडा टूर पर है. इन दिनों कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कनाडा टूर को लेकर तो चर्चाएं बटोर ही रही हैं, इसके साथ ही वो अपने शो के लिए ली गई फीस के कारण भी काफी लाइमलाइट में हैं.


कपिल ने ली इतनी मोटी फीस


दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो सीज़न 3 (The Kapil Sharma Show)’ के लिए काफी मोटी रकम वसूली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस सीज़न के हर एक एपिसोड के लिए 50 लाख रूपये चार्ज किए थे, जो एक वाकई में हैरान कर देने वाली रकम है.


वहीं अगर इस हिसाब से देखें तो कपिल (Kapil Sharma) ने अपने इस शो सो हर हफ्ते एक करोड़  रूपये की कमाई की है. गौरतलब है कि तीसरे सीज़न में कुल 80 एपिसोड्स टेलिकास्ट हुए थे, जिस हिसाब से अगर उनके पूरे सीज़न की कमाई को जोड़ें तो ये आंकड़ा 40 करोड़ होता है. यानी ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ सीज़न 3 से कपिल शर्मा ने 40 करोड़ रूपये की एक मोटी कमाई की.  


बहरहाल, अब उनके शो का तीसरा सीज़न बंद हो चुका है, जिसके बाद अब उनके चाहने वालों को इस बात का इंतज़ार है कि कपिल अगले सीज़न के साथ कब वापसी करते हैं.


ये भी पढ़ें- Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता


Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा