Kapil Sharma Daughter Anayra: कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान वो अपनी फैमिली के साथ नजर आए. कपिल की फैमिली के साथ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान का कपिल की बेटी का कयूट अंदाज पसंद किया जा रहा है. दरअसल, कपिल जब एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो पैपराजी उन्हें फैमिली संग फोटोज के लिए बोलते हैं.


वायरल हो रहा अनायरा का वीडियो


इस दौरान उनकी बेटी अनायरा बोलती हैं- पापा आपने बोला था कि फोटो क्लिक नहीं करेंगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. अनायरा की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हैं.


कपिल और उनकी फैमिली के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो कपिल ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने गोद में बेटे को लिया हुआ था. उनके बेटे ने ब्लू कलर के कपड़े पहने थे. वहीं कपिल की पत्नी गिन्नी भी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. उन्होंने अने लुक को कर्ली हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया. पूरे लुक में गिन्नी बहुत क्यूट लग रही थीं. वहीं उनकी बच्ची ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में दिखीं.






बता दें कि कपिल शर्मा ने 2018 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी की थी. उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी. उन्होंने 2019 में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. कपिल की बेटी का जन्म दिसंबर 2019 में हुआ था. फिर 2021 में उन्होंने बेटे का वेलकम किया. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. 


वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा का शो इन दिनों टीवी की बजाय ओटीटी पर आ रहा है. उनका शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. इस शो में सुनील ग्रोवर भी नजर आए. शो में अब तक आमिर खान, वक्की कौशल, हीरामंडी कास्ट, एड शीरन नजर आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- कभी स्किन टोन के लिए तो कभी खराब एक्टिंग के लिए हुई ट्रोल, अब 200 करोड़ की मूवी से धमाल मचाएगी सुपरस्टार की बेटी