Kanika Mann On Khatron Ke Khiladi 12 Finale: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सभी सीजन सुपरहिट साबित हुए. शो में हर साल मनोरंजन जगत से जुड़े कई सितारे आते हैं और एडवेंचरस परफॉर्मेंस से सीजन की ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद करते हैं. इस बार की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, ये तो फिनाले एपिसोड में ही पता चलेगा. फिलहाल सभी कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत करके फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं. जल्द ही इसका फिनाले एपिसोड भी आने वाला है, जिसमें लोगों को कनिका मान (Kanika Mann) की कमी खलेगी.


फिनाले में नहीं आएंगी कनिका मान


कनिका मान ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के फिनाले समारोह में नहीं पहुंचेंगी. साउथ अफ्रीका में शो की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है और सभी खिलाड़ी भारत वापस आ चुके हैं. 25 सितंबर 2022 को इसका फिनाले होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट इसमें शामिल होंगे, हालांकि, कनिका नहीं आएंगी. कनिका मान ने ‘टेलीचक्कर’ संग बातचीत में कहा, “मैं शो के फिनाले में शामिल नहीं होऊंगी, क्योंकि मैं कुछ अन्य कमिटमेंट्स में बिजी हूं. मैं सबसे अच्छे कंटेस्टेंट की जीत की कीमना करती हूं.”


बिग बॉस 16 में कनिका मान!


बताया जा रहा है कि, कनिका मान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि, अक्टूबर के पहले हफ्ते में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुरू हो सकता है और प्रीमियर के दौरान ही कंटेस्टेंट्स के बारे में पता चल सकता है.


तुषार को मिला फिनाले का टिकट


वहीं, खतरों के खिलाड़ी 12 के बीते एपिसोड में तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने फिनाले के लिए टिकट जीत लिया. उनका मुकाबला फैसल शेख (Faisal Shaikh) के साथ हुआ था. शो में अभी रुबीना दिलैक, मोहित मलिक, राजीव अदातिया, कनिका मान, निशांत भट, जन्नत जुबैर,फैजल शेख जैसे खिलाड़ी बचे हैं. अब देखना होगा कि, इस सीजन की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगती है.


ये भी पढ़ें-


Nia Sharma का खुलासा- मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, खुद को ऐसे किया ग्रूम


पिता को याद कर झलक के मंच पर भावुक हुए Paras Kalnawat, हालात देख जज की आंखों से भी बहने लगे आंसू